रिपोर्ट्स के मुताबिक उप्र बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने प्रदेश के सभी डीआईओएस को निर्देश जारी कर 9वीं की वार्षिक परीक्षा व 10th क्लास की प्री बोर्ड परीक्षा ( Pre board exam 2021 class 10 ) के नंबर 24 मई तक उपलब्ध करवाने को कहा है। इस कवायद के पीछे उच्चस्तरीय निर्देशों का हवाला दिया गया है। इस आदेश के आने के बाद , इसे परीक्षा का विकल्प तलाशने की संभावना तेज हो गई है।
उप्र बोर्ड 10वीं परीक्षा रोक क्यों ? ( UP Board exam postponed 2021 ? )
देश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते देश के विभिन्न शिक्षा बोर्डों ने अपनी परीक्षाएं टाल दी हैं। लगभग देश के 10 अधिक माध्यमिक शिक्षा बोर्डों ने 10वीं ( 10 class ) में बिना एग्जाम के पास करने का रास्ता निकाल निकाल लिया था। प्रदेश में बढ़ रहे covid 19 के संक्रमण से यूपी के लिए भी परीक्षा की राह कठिन है। रिपोर्ट के मुताबिक 10वीं और 12वीं मिलाकर प्रदेश में 56 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक बताई जा रही है। अगर इन हालातों में परीक्षा कराइ भी जाती है, तो संक्रमण बढ़ने का खतरा हो सकता है।