Translate

Showing posts with label Exam Result. Show all posts
Showing posts with label Exam Result. Show all posts

May 21, 2021

up board 10th exam 2021: पहली बार सभी छात्र होंगे पास।

धीरे-धीरे पैर पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 10th class एग्जाम के आसार कम दिखाई दे रहे हैं।  इसी बीच माध्यमिक शिक्षा परिषद् ( UPMSP ) ने सभी स्कूलों से 9th  Class के बार्षिक अंक और 10th क्लास के प्री एंड छमाही अंकों को अपलोड करने के लिए कहा है। कुछ रिपोर्ट्स मुताबिक इन्ही अंको के आधार पर 10वीं के छात्रों को प्रमोट किया जायेगा।  उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद् में पहली बार होगा की सारे छात्र पास होगें। 

        रिपोर्ट्स के मुताबिक उप्र बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने प्रदेश के सभी डीआईओएस को निर्देश जारी कर 9वीं की वार्षिक परीक्षा व 10th क्लास  की प्री बोर्ड परीक्षा ( Pre board exam 2021 class 10 ) के नंबर 24 मई तक उपलब्ध करवाने को कहा है। इस कवायद के पीछे उच्चस्तरीय निर्देशों का हवाला दिया गया है। इस आदेश के आने के बाद , इसे परीक्षा का विकल्प तलाशने की संभावना तेज हो गई है। 

why UP Board exam postponed 2021 in hindi, 10th exam date pospond

उप्र बोर्ड 10वीं परीक्षा रोक क्यों ? ( UP Board exam postponed 2021 ? )

देश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते देश के विभिन्न शिक्षा बोर्डों ने अपनी परीक्षाएं टाल दी हैं। लगभग देश के 10 अधिक  माध्यमिक शिक्षा बोर्डों ने 10वीं ( 10 class ) में बिना एग्जाम के पास करने का रास्ता निकाल निकाल लिया था। प्रदेश में बढ़ रहे covid 19 के संक्रमण से यूपी के लिए भी परीक्षा की राह कठिन है। रिपोर्ट के मुताबिक 10वीं और 12वीं मिलाकर प्रदेश में 56 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक बताई जा रही है। अगर इन हालातों में परीक्षा कराइ भी जाती है, तो संक्रमण बढ़ने का खतरा हो सकता है।  

10वीं परीक्षा ( 10th Exam 2021 ) छात्रों की 

दसवीं की परीक्षा देने वालों छात्रों की संख्या वर्ष 2021 में करीबन 29.94 लाख है। पिछले कुछ वर्षो के रिजल्ट देखे जाएँ तो 80 प्रतिशत से 86 प्रतिशत के आस पास रहा रहे। ऐसा UP Borad के इतिहास में पहली बार होगा कि एक साथ सारे छात्रों को पास किया जायेगा।      

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...