लोगों की पहली पसंद बन चूका Whatsapp भी अपने यूजर को लुभाने के लिए नए नए फीचर लेकर आता रहता है | आपने हमारी पुरानी पोस्ट में पढ़ा था की Whatsapp जल्द ही यूजर को fake news रोकने के लिए फीचर देने वाला है जिसकी टेस्टिंग चालू है | Whatsapp ने यह जानकारी अपने Twiter account से दी थी |
Whatsapp Video call |
आपको बतादें की Whatsapp में आप चार लोगों के साथ जुड़कर विडियो कॉल कर सकते थे | परन्तु Whatsapp लम्बे समय से विडियो कॉल में 8 लोगों को जोड़कर उनके साथ video cornfrence कर पाने की सक्यता पर काम कर रहा था |
दरअसल आपको बतादें कि आपके Whatsapp में 8 user video confrence का फीचर ऐड होने वाला है | फ़िलहाल Whatsapp ने यह उसके bita वर्जन में टेस्टिंग के लिए दे दिया है | एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर जल्द ही Normal Whatsapp के एंड्राइड और iOS दौनों Pletfarm पर उपलब्ध होगा |
Whatsapp video call कैसे करें |
Whatsapp विडियो कॉल करने के लिए आपको कुछ टिप्स follow करने होंगे | और आप आसानी से विडियो कॉल कर पाएंगे- Whatsapp Video Call option पर पर जाना होगा |
- Whatsapp Number select करें जिसे आप कॉल करना चाहते हैं |
- कॉल उठाने के बाद आपको आपकी Mobile screen के ऊपर की side ( + ) पर क्लिक करें |
- + पर क्लीक करने के बाद आप नया नंबर ऐड करें | और आप यहाँ नंबर ऐड कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation