दुनिया में चलरहे कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश और दुनिया के कई देशों में Lockdown के हालत हैं | ऐसे में लोग अपने घर पर Stay Home and Safe life को देखते हुए Lockdown का पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं | देश में Lockdown 3 मई तक के लिए सरकार की तरफ से रखा गया है | इस समय गर्मी का पारा भी धीरे धीरे बढ़ रहा है | आपके मन में यह विचार आ रहा होगा की AC का टेम्प्रेचर कितना होना चाहिए | जिससे कोरोना वायरस का इफेक्ट न हो | और हो भी क्यों नहीं सोशल मीडिया पर लगातार नई नई एडवाइजरी आपको देखने को मिलती होंगी |
दरसल आपको बता दें की इस कोरोना संकट के दौरान AC को लेकर एडवाइजरी जारी कर कहा है कि इस कोरोना राक्षस के प्रकोप से दूर रहने के लिए घर पर रहे| आप AC का इस्तेमाल कर सकते हैं परन्तु आपको 24 से 30 डिग्री सेंटीग्रेट के आदर्श तापमान पर आप AC का इस्तेमाल कर सकते हैं | आपको बता दें की केंद्र सरकार ने एडवाइजरी में सापेक्ष आद्रता40 से 70 प्रतिशत तक रहनी चाहिए | वहीँ अपनी एडवाइजरी में यह भी बताया है की पंखे का इस्तेमाल करते समय खिडकियों को आंशिक रूप से खुली रखे ताकि वायु का सर्कुलेशन बना रहे |
यह भी पढ़ें -
- Lockdown पर सरकार की एडवाइजरी खुलेगी दुकाने, मोल नहीं
- क्या Reliance और Facebook deal से छोटे दुकानदारों को होगा फायदा?
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation