आप जानते हैं। तुलसी ( Tulsi ) के पौधे और उसकी पत्तियों में बहुत सारे औषधिक गुण ( tulsi ke fayde ) पाए जाते हैं। तुलसी की पत्तियों में अनेक रोगों को दूर करने की क्षमता होती है। यह पौधा ( Tulsi ) भारत के हर घर में देखने को मिल जाता है। भारत में तुलसी को पवित्र और श्रद्धा से देखा जाता है। तुलसी ( Tulsi ) के पौधे का वर्णन आयुर्वेद में विस्तृत रूप से किया गया है। आपको बतादें कि प्रकृति के नियम के अनुशार अगर किसी वस्तु से फायदा ( Benefits ) है तो कुछ नुकसान ( disadvantages ) भी होगें। इस पोस्ट में तुलसी के लाभदायक गुण ( Advantages ) और नुकसान ( Disadvantages ) के बारे में बात करेगें। इस पोस्ट में तुलसी के लाभदायक गुण कौन-कौन से हैं ? और ज्यादा मात्रा में तुलसी के सेवन से क्या परेशानी हो सकती ? के बारे में जानेगे। साथ ही यह भी बतायेगें की तुलसी का सेवन कितनी मात्रा में करना चाहिए? आगे बढ़ने से पहले आपको बतादें कि इस पोस्ट में तुलसी ( Tulsi ) के पत्ते से क्या फायदा और तुलसी के बीज से क्या फायदा होगा।
Tulsi benefits |
तुलसी के फायदे
तुलसी के पत्तों में कफ, वात दोष को कम करने, पाचन शक्ति एवं भूख बढ़ाने और रक्त को शुद्ध करने के अलावा तुलसी बुखार, दिल से जुड़ी बीमारियां, पेट दर्द, मलेरिया और बैक्टीरियल संक्रमण आदि में बहुत फायदेमंद मानी जाती है। आइये जानते हैं तुलसी के फायदे के बारे में
यह भी पढ़ें -
- फेफड़े स्वस्थ कैसे रखें ? फेफड़े मजबूत रखने के घरेलु उपाय
- जानिए मौसमी विटामिन और मिनरल से भरपूर
- जी एक फायदे अनेक, मिर्गी रोग , दमा की दवा और बहुत कुछ
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार
मलेरिया में लाभकारी दवा तुलसी
साँसों की दुर्गंध
खांसी , कफ के लिए
गले की समस्या में तुलसी
तुलसी के ज्यादा सेवन से होने वाले नुकशान
- तुलसी के पत्तों में आयरन और पारा की मात्रा पाई जाती है। इसके साथ ही तुलसी की पत्तियों में आर्सेनिक भी पाया जाता है। जो दातों को ख़राब कर सकता है। इसकी पत्तियों के अधिक चबाने से दांत ख़राब हो सकते हैं।
- ऐसे लोग जो हेपरिन और वालफरीन जैसी दवाओं का सेवन करते हैं , तो आपको तुलसी के पत्तों का सेवन नहीं करना चाहिए। तुलसी की पत्तियों में खून को पतला करने की ताकत होती है।
- तुलसी के पत्ते में गर्म तासीर होती है। इसका ज्यादा सेवन करने से पेट में जलन जैसे समस्या हो सकती है। इसलिए तुलसी का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए।
- तुलसी के पत्तों का सेवन गर्भवती महिलों को कम या नहीं करना चाहिए क्योकिं तुलसी में युजेनॉल नामक तत्व पाया जाता है। जो गर्व में पल रहे बच्चे की सेहत पर असर कर सकता है।
- वे लोग जो डायबिटीज या हाइपोग्लाइसीमिया के मरीज हैं और शुगर की दवाइयां ले रहे हैं। अगर वे तुलसी का सेवन करते हैं, तो उनके ब्लड शुगर में बहुत ज्यादा कमी आ सकती है। जो उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे लोगों को तुलसी से सेवन से बचना चाहिए।
तुलसी का सेवन कैसे करें
- तुलसी की पत्तियों को पानी में उबाल कर सेवन किया जा सकता है।
- तुलसी की पत्तियों और बीजों का चूर्ण बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं।
- तुलसी की पत्तियों का सेवन करने के लिए उन्हें कूटकर चाय में डालकर पी सकते हैं।
- तुलसी का सेवन करने के लिए आप बाज़ार में उपलब्ध टेबलेट तुलसी घनवटी इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
- तुलसी की पत्तियों को छाया में सुखाकर पीसकर इसका पाउडर बनाकर इसका सेवन कर सकते है।
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation