- Black Water क्या है ?
- black water के चर्चा में रहने की वजह क्या है ?
- Black Water Price कितनी है ?
- Black water benefits क्या है ?
Black water क्या है ?
ब्लैक वाटर मतलब काला पानी | शब्द सुनकर आप समझ तो गए होगें कि, ब्लैक वाटर क्या है ? लेकिन इस पानी में ऐसा क्या है , जो चर्चा का विषय बना हुआ है ? तो चलिए जानते है ब्लैक वाटर के बारे में
ब्लैक वाटर एक तरह का प्रीमियम अल्कलाइन वाटर है। जिस पानी को fluvic Trace से इन्फूज किया जाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैक वाटर ( Black water ) में 70+ प्रकार के प्राकृतिक मिनरल ( Natural mineral ), 8+ pH मान वाला होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लैक वाटर ( Black Water ) बेहतरीन हाइड्रेशन, बेहतर डिटाॅक्सिफिकेशन और अच्छा मेटोबॉलिज्म देता है, जो आपके लिए बेहद जरूरी एवं फायदेमंद है।
यह भी पढ़े -
Black water के चर्चा में रहने की बजह क्या है ?
ब्लैक वाटर ( Black Water ) कुछ समय से चर्चा में बना हुआ है। इस पोस्ट में ब्लैक वाटर के चर्चा में रहने की वजह क्या है ? तो इसके लिए आपको बतादें कि ब्लैक वाटर के चर्चा में रहने की वजह उसमें उपस्थित मिनरल्स और बेनिफिट्स है। साथ ही ब्लैक वाटर कीमत ( black water price ) को लेकर भी चर्चा में है। लेकिन कुछ समय से ब्लैक वाटर विराट कोहली और उर्वीशी रौतेला की वजह से भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
Black water price कितनी है ?
जब एक पानी में इतना कुछ है तो उसकी प्राइस कितनी हो सकती है। यह भी सवाल हो सकता है। ब्लैक वाटर के प्राइस की बात करने से पहले आपको बतादें की अलग - अलग कीमत ( Price ) हो सकती है। ब्लैक वाटर की उपलब्ध और निर्मित कंपनी के आधार पर पानी की कीमत को दर्शाता है। ब्लैक वाटर की उपलब्धता ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी ( जैसे Amazon और Flifkart ) प्लेटफार्म पर 500ml की कीमत 600 रुपये से शुरू होती है।
Black water benefits क्या है ?
Natural Black Alkaline Water के बेनिफिट्स की बात करें तो इस पीने से इम्युनिटी के साथ ही पाचन शक्ति मजबूत होती है। इस पोस्ट में Black Alkaline water पीने के पांच Benefits के बारे में भी बता रहे है। आइये जानते है Black Water के पांच मोस्ट ( Five Most ) Benefits -
- ब्लैक वाटर में उच्च स्तरीय pH की उपलब्धता और प्राकृतिक रूप से एल्कलाइन की उपलब्धता होने के कारण अनुचित आहार, असंतुलित खाद्य पदार्थाें, गलत पेय पदार्थों के कारण होने वाली एसिडिटी से सुरक्षा करता है। ब्लैक वाटर ( Black Water ) का इस्तेमाल करने से एसिडिटी जैसी समस्या नहीं होती।
- ब्लैक वाटर ( Black water ) सामन्य पानी ( water ) की अपेक्षा शरीर में हाड्रेशन का अच्छा स्तर बनाये रखता है। इस व्यस्त जिंदगी में हाइड्रेटेड रहने के लिए ब्लैक वाटर का इस्तेमाल करना अच्छा है
- प्रतिदिन आपके आहार में कई तरह के गैर-पौस्टिक और रसायन होते है। साथ ही वायु में प्रदूषण होने शरीर का टॉक्सिन बढ़ जाता है। जो शरीर की कोशिकाओं में पहुंचकर बीमारियों का कारण हो सकता है। ब्लैक वाटर में उपस्थित नेचुरल मिनरल्स कोशिकाओं में टॉक्सिन को तोड़ने काम करते हैं।
- ब्लैक वाटर के पीने से व्यक्ति की पाचन शक्ति बढ़ती है। इसे पीने से इससे शरीर में मेटाबॉलिज्म में सुधार होता है।
- ब्लैक वाटर में उपस्थित मिनरल्स और तत्व व्यक्ति में सतर्कता का स्तर बढ़ाते हैं। जो युवाओं के साथ-साथ वयस्कों के लिए भी जरुरी है।
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation