कोरोना के साथ ही अब देश में एक नयी बीमारी ने डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया। दरसल covid 19 के साथ ही Black fungus के लक्षण ( black fungus symptoms ) देखे जा रहे हैं। ब्लैक फंगस (Black Fungus) या म्यूकर मायकोसिस (Mucormycosis) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। एक साथ बढ़ रहे ब्लैक फंगस ( black Fungus disease ) के मरीजों को लेकर कई राज्य सरकारों के द्वारा इसे महामारी भी घोषित कर दिया है। ब्लैक फंगस या Mucormycosis का संक्रमण कैसे फ़ैल रहा है। इसे लेकर देश में अभी रिसर्च की जा रही है। जिन्हे लेकर कई तहर के दावे सामने आ रहे हैं।
black fungus |
कैसे फैलता है ब्लैक फंगस ?
देश में एक साथ बढ़ रहे ब्लैक फंगल ( black fungus symptoms ) को लेकर देश की बढ़ी मेडिकल संस्था एम्स (AIIMS) के डॉक्टरों ने चेतावनी जारी की है। AIIMS के डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस का संक्रमण ( black fungus symptoms ) कैसे फ़ैल रहा है, को लेकर है। डॉक्टर्स ने बताया है किस तरह आपको संक्रमित कर सकता है।
AIIMS के मुताबिक म्यूकर मायकोसिस या ब्लैक फंगस हवा से भी शरीर आपके शरीर में दाखिल हो जाता है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में डॉ. टंडन ने बताया, ब्लैक फंगस (Black Fungus) हवा के माध्यम से भी फैल सकता है। इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति स्वस्थ है, तो उसे कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन पहले से ही बीमार व्यक्ति के लिए खतरनाक हो सकता है।
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation