Translate

Jun 5, 2021

car star safety rating 2021 , ज्यादा सुरक्षित Car

कार खरीदने से पहले लोग सेफ्टी रेटिंग (  car star rating ) चेक जरूर करते है।  खास कर खरीदने से पहले यह जानना भी आवश्यक है।  यदि आप भी कार खरीदने का मूड बना रहे हो तो आपके लिए भी कार सेफ्टी से जुड़े पैरामीटर जानना बहुत ही जरुरी है।  इन पैरामीटर में, क्रैश के समय कार का सेफ्टी रेटिंग क्या है ? ( 5 star rating car in india 2021 ) यह आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा से जुड़ा सवाल है। आगे इस पोस्ट में 5 star rating car कार के बारे में बतायेगे। इसे पहले आपको बतादें की कार सेफ्टी रेटिंग कैसे चेक जाता है। 

कार सेफ्टी रेटिंग का पैमाना ( car star rating system 2021 )

खासतौर पर कार सेफ्टी ( car safety star rating ) को दो पैमाने पर चेक किया जाता है। कार की क्रैश टेस्ट रेटिंग  और कार सेफ्टी फीचर इन दो पैमाने पर ही कार की स्टार रेटिंग को चेक किया जाता है। इन्ही रेटिंग के आधार पर कार की प्राइस भी तय की जाती है।  जिस कार में जितने ज्यादा सेफ्टी फीचर उतनी ज्यादा प्राइस होती है। 
5 star rating car in india , 5 star rating cars in India 2021
5 star rating car .jpg 

क्रैश टेस्ट रेटिंग ( Crash testing rating )

देश में बिकने वाली सभी करों को ग्लोबल कार सेफ्टी एजेंसी ( NCPA ) के द्वारा क्रैश टेस्टिगं किया जाता है। इस टेस्टिंग के दौरान कार में इंसान की जगह डमी को बैठाया जाता है। फिर कार को फिक्स्ड स्पीड में किसी हार्ड ऑब्जेक्ट से टकराया जाता है। क्रैश टेस्टिन के दौरान कार में बैठे पांच डमी को कितना नुकशान हुआ और एक्सीडेंट के दौरान एयरबेग ने काम किया कि नहीं।  इन पैमाने के बाद ही कार की स्टार रेटिंग तय की जाती है 

कार सेफ्टी फीचर 2021 

दूसरे सेफ्टी फीचर्स ( car safety star rating ) में एटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटो डोर लॉक/अनलॉक, वियरेबल लॉक/अनलॉक,  इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, डे-टाइम रनिंग लाइट्स, रियर कैमरा, रिअर डिफॉगर और वाइपर,  टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,  रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, डे/नाइट मिरर और फॉग लैम्प शामिल हैं। इनके आधार पर भी कार की सेफ्टी रेटिंग ( indian car sefty star rating ) को तय किया जाता है। आइये जानते ही देश में सुरक्षित सबसे सुरक्षित ( indian 5 star rating sefty car 2021 ) 

5 star rating cars 2021 in india

 Mahindra XUV 300 safety rating 2021

mahendra XUV 300 रोड की सबसे सेफ कर मानी जाती है। NCPA की रेटिंग के हिसाब से XUV 300 को वयस्कों के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड के लिए 4 स्टार रेटिंग दी हुई है।   इसमें 7 एयरबैग्स, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, 4 डिस्क ब्रेक्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर,  ABS, EBD, फ्रंट और रियर फॉग लैम्प, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

TATA Altroz safety rating 2021

हैचबैक में 5 स्टार रेटिंग पाने वाली कार TATA Altroz बन चुकी है। NCPA ने इस 5star रेटिंग दी है।  खासतौर पर सेफ्टी को देखते हुए इस कार में आगे दो एयरबेग के साथ ही सिर और गर्दन को अच्छी प्रोटेक्शन मिलती है। कार में सेफ्टी के तौर पर ABS, EBD, कॉर्निर स्टेब्लिटी कंट्रोल, पार्किंग असिस्टेंस, वॉइस अलर्ट वार्निंग जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।

TATA Nexon safety rating 2021

NCPA ने टाटा नेक्सॉन को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार रेटिंग दी है  है। इसके बॉडी स्ट्रक्चर को भी स्टेबल रेटिंग दी गई। टाटा नेक्सॉन को 5 रेटिंग वाली पहली कार भी कहा जाता है ( 5 Star sefty rating first car in india ) 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...