May 12, 2020

Tips : ATM Card फ्रोड लेनदेन से कैसे बचें | जानिए कुछ जरुरी बातें ......

बैंक के द्वारा अपने गाहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखा कर वैसे तो बहुत सारे कदम उठाये जाते हैं | बैंक कस्टमर को एटीएम कार्ड से लेन देन को सुरक्षित बनाने के लिए कस्टमर के साथ जरुरी टिप्स शेयर करती रहती हैं | लेकिन फिर भी एटीएम कार्ड ( ATM Card / Debit Card ) और इन्टरनेट बैंकिंग Internet Banking के मध्यम से फ्रोड होने की खबरें सामने आती रहती हैं | आपकी एक छोटी सी गलती आपके बैंक अकाउंट ( Bank Account ) को खाली कर देती है | इस पोस्ट में हम आपको बैंक खाता को सुरक्षित कैसे रखे ( How to secure bank account )  के बारे में बताने वाले हैं | अपनी पोस्ट में आपको Bank ATM Card से सुरक्षित लेनदेन के बारे में कुछ टिप्स बताएँगे ( How to secure transactions with ATM ) |  साथ डिजिटल लेनदेन ( Secure Digital transactions )  का सुरक्षित तरीका क्या है ? यह भी जानकारी देंगे |
How to secure transactions with ATM
How to secure transactions with ATM

ATM Card फ्रोड लेनदेन से बचने का तरीका क्या है ?

अगर यहाँ बात एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड ( ATM Card / Debit Card ) की करें तो आपकी एक छोटी सी गलती आपके अकाउंट को खाली कर सकती है | आपके साथ ATM card / Debit card को सुरक्षित रखने के लिए कुछ टिप्स फॉलो कर रहे हैं | इन टिप्स को फॉलो कर आप किसी हद तक आपके ATM कार्ड और DEBIT कार्ड की लेनेदेन को सुरक्षित रख सकते हैं | आपके मन में यही सवाल होगा की एटीएम कार्ड से सुरक्षित लेनदेन कैसे करें ? ( How to secure transaction with ATM Card? )


अगर आप एटीएम से सुरक्षित लेनदेन करना चाहते हैं | आप आपका पासवर्ड किसी दुसरे व्यक्ति के साथ शेयर न करें

  • आपको याद रखना है की एटीएम से लेनदेन के समय आपका पासवर्ड कोई न देखे | 
  • समय समय पर आपको चाहिए, आप आपके एटीएम कार्ड का पासवर्ड बदलते रहें |
  • एटीएम पासवर्ड चार अंक का होता है | आपके मोबाइल नंबर या जन्मतिथि के ऊपर न बनायें | 
  • एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड के पिन को उसके साथ न रखें | 
  • पासवर्ड को एटीएम के कवर या एटीएम पर लिखने की गलती न करें | 
  • बैंक से आपको कॉल कर ATM की जानकारी मांगे तो आप उसे न दें | क्योंकि बैंक कभी भी आपके एटीएम और डेबिट कार्ड की जानकारी नहीं मांगता | 
  • एटीएम मशीन से पैसे निकलते समय ध्यान दें की आपके एटीएम पिन को कोई न देखे | 
  • ध्यान रखें कि एटीएम में ग्रीन लाइट होने के बाद ही एटीएम कार्ड मशीन में डालें | 
  • एटीएम से निकली पर्ची को एटीएम रूम में न फेंके |
  • मॉल आदि पर कार्ड स्वाइप करते समय विशेष सावधानी का प्रयोग करें | आपके कार्ड पर अंकित जानकारी कोई कॉपी न करें 
  • एटीएम कार्ड का फोटो किसी के साथ शेयर न करें | 
  • कार्ड खोने के बाद उसे तुरंत बैंक में कॉल कर बंद करवा दें | वहीँ नया कार्ड मिलने के बाद पुराने कार्ड को ब्लाक करवा दें | 
  • लेनदेन करते समय यदि आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं , और मशीन से बहार नहीं निकले तो नोटिस बोर्ड पर लिखे नंबर कर तुरंत कॉल कर सूचना दें | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation