May 12, 2020

चीन का चकमा , कर रहा नए कृत्रिम द्वीप का निर्माण जानिए चीन की नई चाल .......

चीन  China हिन्द महासागर में Indian Ocean एक कृत्रिम द्वीप ( Artificial island ) का निर्माण कर रहा है | चीन अपनी हरकतों से दुनिया world)  को तो परेशान कर रहा है और अब जैसे जैसे कोरोना महामारी ( Corona epidemic ) की परिस्थिति सुधर रही है वैसे वैसे वह भारत ( India ) के खिलाफ एक नई चाल चलने की कोशिस कर रहा है | अब आप सोच रहे होंगे कि चीन के द्वीप निर्माण ( Island construction of china )  से भारत को या अन्य पडोसी देशों को क्या नुकशान हो सकता है | 
               चीन के ना पाक इरादे का धीरे धीरे खुलास हो रहा है |  चीन की हरकतें हमेशा भारत के विरोध ( Against India ) में रही हैं | चीन China  हमेशा से अपने आसपास के पडोसी देशों को घेरने की कोशिस करते आ रहा है | भारत के लिए तो पहले से चीन की मनसा बहुत अलग रही है | ड्रेगन  भारत ( india )  के खिलफ पहले भी कई बार अपने विफल कदम उठाने की कोशिस करता आ रहा है | भारतीय सेनिकों ( indian Army ) और चीन के सेनिकों china Army  बीच लगातार चीन की सेना के द्वारा सीमा सुरक्षा उल्लंघन ( Border security violation ) को लेकर विवाद आते रहते हैं | 
Where is China building an artificial island in the Indian Ocean
China building an artificial island in the Indian Ocean


जब देश कोरोना महामारी  से लड़ने में लगा है | उसी वक्त सेटेलाइट से कुछ ऐसी तस्वीरें ( Some photos from satellite ) सामने आई हैं | जिन्हें देख ड्रेगन की नई चाल का पता चला है | तस्वीरों में देखा जा रहा है कि चीन ने भारत से लगभग 600 किमी दूर एक कृत्रिम द्वीप  ( Artificial island ) का निर्माण कर लिया है |  सेटेलाइट की तस्वीरों  photos from satellite से खुलासा हुआ है कि चीन ने बर्ष 2018 से बर्ष 2020 में तक़रीबन इस मानवनिर्मित द्वीप Artificial island का आकार 4 गुना ज्यादा बड़ा लिया  है | सेटेलाइट की तस्वीरें इस बात की गवाई दे रहीं हैं | कि चीन अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है | 
 indan china fight on  island in the Indian Ocean
India china fight
चीन के द्वारा साउथ चाइना सी  के तर्ज पर हिन्द महासागर Indian Ocean में नए द्वीप का निर्माण कर देश के सामने एक नई चुनोती पेश करने की कोशिस की जा रही  है | हिंद महासागर Indian Ocean में लक्षद्वीप से लगभग 600 किलोमीटर दूर, चीन के द्वारा बनाये जाने वाले आई लेंड को वह भारत के खिलाफ जंग में उपयोग कर सकता है | अगर ऐसा होता है तो चीन के लड़ाकू विमान China fighter aircraft महज 20 मिनिट में भारत की सीमा Indian border में होंगे | दूसरी तरफ देखा जाये तो चीन हमेशा से भारत के आगे खिलाफत के लिए खड़ा रहा है | चाहे वह पाकिस्तानी आतंकी हाफिज के आतंक का मुद्दा हो या पाकिस्तान की हुकूमत वाला जम्मू कश्मीर क्षेत्र | ड्रेगन की चाल से दुनिया पहले से वाकिफ है| और अब एक नई चाल सामने आई है | चीन के द्वारा कृत्रिम आइलैंड का निर्माण कहाँ किया जा रहा जिससे भारत को समस्या को सकती है | 

हिन्द महासागर में चीन कहाँ बना रहा है कृत्रिम द्वीप |

( Where is China building an artificial island in the Indian Ocean? )
हिन्द महासागर में चीन द्वीप का निर्माण मालद्वीप में कर रहा है | 2016 में मालदीव के तात्कालिक राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने अपने कार्यकाल के दौरान Feydhoofinolhu समेत मालदीप के 16 टापुओं को चीनी कम्पनियों को लीज पर दिया था | अब चीन इन्ही द्वीपों में बड़े पैमाने पर धन का निवेश कर भारत के घेरने की कोशिश कर रहा है | कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन इन लीज पर लिये हुए द्वीपों में अरबो रूपये का निवेश कर चूका है | यहाँ तक कि कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो चीन, मालदीप की राजधानी माले में एअरपोर्ट के निर्माण में भी निवेश किया है | 

1 comment:

  1. धन्यवाद, यदि आपके विचार हमें लिख सकते हैं |

    ReplyDelete

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation