May 22, 2020

Ration Card कैसे बनवाएं ? जानिए Ration Card बनवाने का तरीका |

Ration Card एक जरुरी दस्तावेज ( Necessary documents ) है | राशनकार्ड को जरुरी दस्तावेज की जगह आप प्रयोग में ले सकते हैं | चाहे आपको बैंक खाता खुलना हो या किस सरकारी योजना का Form भरना हो | राशनकार्ड  ( Ration Card ) को आप Address proof के तौर पर उपयोग कर सकते हैं | वहीँ राशनकार्ड पर आपको राज्य सरकार की तरफ से सस्ते में अनाज,दाल,चीनी के साथ ही अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती हैं |
आपको जानकरी होगी, कि राशनकार्ड ( Ration Card ) राज्य सरकारों के द्वारा जारी किये जाते हैं | अभी तक राशनकार्ड ( Ration Card ) पर राज्य की नामित दुकान से राशन ले सकते थे | जिस पर आपका नाम अंकित होता था | लेकिन केंद्र सरकार की '' वन नेशन वन राशनकार्ड योजना '' ( One Nation One Ration Card sheme ) के तहत देश में किसी भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से जल्द राशन ले सकेंगें |




Online Apply for new Ration Card in Hindi
Ration Card

Ration Card के लिए कैसे करें आवेदन?

आपको बतादें Ration card को कई प्रदेशों में घर बैठे बनवा सकते हैं | कई राज्यों में राशनकार्ड  ( Ration card ) के Online आवेदन ( Application ) के लिए पोर्टल की व्यवस्था की गई है | राशनकार्ड ( Ration Card ) online बनवाने के लिए आपको सम्बंधित राज्य सरकार की Food and Civil से सम्बंधित Website पर घर बैठे आसानी से अप्लाई कर सकते हैं | 


Ration Card कौन बनवा सकता है ?

प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किये जाने वाले राशनकार्ड ( Ration Card ) के लिए आपको सबसे पहले एक भारतीय और राज्य का नागरिक होना आवश्यक है | जिस राज्य ( State ) से आप राशनकार्ड ( Ration Card ) बनवाना चाहते हैं | राशनकार्ड की पात्रता के लिए अनिवार्य कुछ बातें आपको धयान में रखनी होगी |

  1. आप भारत के नागरिक हैं | 
  2. कितने से समय से उस प्रदेश में निवास करते हैं? जहाँ से आप राशनकार्ड लेना चाहते हैं | 
  3. क्या आपके पास कोई राशनकार्ड ( Ration Card ) नहीं है ?
  4. राशनकार्ड लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो चुकी है | तो ही आप राशनकार्ड ( Ration Card ) के लिए आवेदन ( Apply)  कर सकते हैं |
  5. परिवार के मुखिया के नाम पर सरकारों के द्वारा राशनकार्ड जारी किये जाते हैं |

Ration Card के लिए कैसे Apply करें ?

( How to apply for Ration Card? )

UP Ration Card के लिए Apply कैसे करें ? 

( How to apply for UP Ration Card? )
उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में राशनकार्ड ( Ration Card ) के लिए आवेदन ( Apply ) घर बैठे करने के लिए आपको सबसे पहले Food and Civil Supplies Dept Goverment of Uttar pradesh की website पर जाना होगा | Up Ration Card Form को Online Download करने के लिए यहाँ क्लीक करें | या  https://fcs.up.gov.in/Important/formdownload-en.aspx


Bihar New Ration Card Apply Online Form 

बिहार ( Bihar ) में राशनकार्ड ( Ration Card ) बनबाने के लिए कोई अभी तक ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध नहीं | कई Blogger पर बिहार में राशनकार्ड online की गलत जानकरी आपके साथ साझा की जाती है | Bihar में राशनकार्ड ( Ration Card ) बनबाने के लिए आपको सम्बंधित पंचायत से राशनकार्ड आवेदन फार्म ( Ration Card ) को लेकर मांगी गई जानकारी भरकर सरपंच या पंचायत सेक्रेटरी को जमा कर दें | 


Maharashtra ration card Apply 

अगर आप Maharashtra में Ration Card के लिए Apply करना चाहते हैं | तो आपको Government of Maharashtra Food Civil Supplies and Consumer protection Deparment से New राशनकार्ड फॉर्म को download करना होगा | Maharashtra new Ration Card के लिए Online Form यहाँ से Download करें | New Ration Card Form 1 

Gujarat Ration Card के लिए Online Form 

गुजरात में राशनकार्ड  ( Ration Card in Gujarat ) के लिए आप https://dcs-dof.gujarat.gov.in/application-forms.htm पर से New Ration Card Form With Barcode Download कर सकते हैं | 

3 comments:

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation