May 2, 2020

Shramik special train , Lockdown के दौरान पहली बार स्पेशल ट्रेन सेवा 9 राज्य ,11 शहर और 7 ट्रेन

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और Lockdown के बीच दूसरे राज्यों में फसे मजदूरों और छात्रों के लिए केंद्र सरकार की गाइड लाइन के बाद 11 शहरों में स्पेशल ट्रेन सेवा को भाल कर दिया है |  ये ट्रेन मजदूरों और छात्रों को उनके राज्य शहर तक ले जाएँगी | हम आपको इस पोस्ट में केंद्र सरकार की गाइड लाइन , शहरों के नाम और किराये को लेकर चर्चा  करेंगे |
                      दरसल कोरोना महामरी की चैन को तोड़ने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा Lockdown को 17 May यानि 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया हैं| lockdown के बढ़ने के साथ ही केंद्र सरकार ने दूसरे राज्यों में फसे लोगों के निकालने के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन सेवाओं को भाल कर दिया है | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 7 स्पेशल ट्रेन 9 राज्यों के बीच चलाई जा रही हैं |

क्या यात्रियों को टिकट खरीदना पड़ेगा 

आपको बतादें के कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टिकट और भोजन का पैसा प्रदेश सरकार भुगतान कर रहीं हैं | बताया जा रहा की प्रवासी मजदूरों और छात्रों को उनके प्रदेश तक पहुँचने का किराया रेलवे प्रदेश सरकार से वसूल करेगी | दरअसल रेलवे ने स्पष्ट कर दिया की यात्रीयों को, अपने पास से कुछ भी खरीदने की जरूरत नहीं है | यहाँ तक कि भोजन के पैकेट और यात्रा टिकिट |
यह भी पढ़िए -


जाने से पहले आपको रखना होगा ये ध्यान 

' श्रमिक स्पेशल  ट्रेन ' के चलने के बाद मजदूरों के बीच खुसी दिखी | घर जाने की वापसी से मजदूरों के चेहरों पर मुस्कान मौजूद है | लेकिन आपको बतादें घर वापस जाने पहले आपको सोशल डिस्टेसिंग , मुहं पर मास्क के साथ ही सेनेटैजर रखना जरुरी होगा| यात्रा के दौरान सोशल दूरी बनाये रखना आवश्यक है | स्टेशनों पर की जा रही स्क्रीनिंग में सहयोग आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए |

छ: Shramik Special Train हुई रबाना

केंद्र सरकार की गाइड लाइन को ध्यान में रखते रेल मंत्रालय ने शुक्रबार को छ: ' श्रमिक स्पेशल ट्रेन ' को मजदूरों को लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना की गई |
1. जयपुर ( राजस्थान ) से पटना ( बिहार )
2. कोटा ( राजस्थान ) से हटिया ( झारखंड )
3. नासिक ( महाराष्ट्र ) से लखनऊ ( उत्तरप्रदेश )
4. नासिक ( महाराष्ट्र ) से भोपाल ( मध्य प्रदेश )
5. लिंगम्पल्ली ( तेलंगाना ) से हटिया ( झारखंड )
6. अलुवा ( केरल ) से भुवनेश्वर ( ओडिशा )

घर वापसी के बाद क्वारंटाइन

घर वापसी के समय जब आप अपने गंतव्य स्टेशन तक पहुँच जायंगे उसके बाद आपको केंद्र सरकार की गाइड लाइन को फॉलो करना होगा | स्टेशन पर आपको कोरोना स्क्रीनिंग से करना अनिवार्य रहेगा | अगर आपके अंदर कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिलते हैं तो आपको घर भेज दिया जायेगा जहाँ आपको 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा करना होगा |

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation