May 3, 2020

ताली, थाली और अब फूल की बारी | कोरोना योद्धाओं सम्मान में आसमान से फूल बर्षा |

  • सेना के द्वारा असमान की फूल बर्षा
  • तीनों सेनाओं के द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान 
  • कोरोना योद्धाओं के सम्मान में उद्द्पोतों से होगी रोशनी +
indian air frorce and flower
Indian Air Force
देश में लगातार बढ़  रहे कोरोना संकट के दौरान, अपने परिवार को छोड़ देश की सेवा में लगे डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और पुलिस कर्मियों के सम्मान में देश में पहले भी कई तरीके से किया जा चूका है| देश में मुसीबत के दौरान अपने फर्ज को अदा कर रहे सभी योद्धों का सम्मान और उनका होसला बढ़ाने के लिए पहले भी जनता के द्वारा ताली,थाली और रौशनी की गई | इसी कड़ी में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में देश की सेना ने आसमान से फूल बरसाये
               देश के CDF ( Cheef of Defence Staff ) विपिन रावत ने बताया था की तीनों सेनाएं कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आज कार्यक्रम  करेंगी | भारतीय एयर फाॅर्स ने योद्धाओं के सम्मान में फूल बर्षा कर जज्बे को सलाम किया| साथ ही नौसेना  युद्धपोतों के द्वारा तटीय इलाकों में शाम के समय रौशनी की जाएगी | 


No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation