देश की जानीमानी कम्पनी Mahindra जल्द ही Scorpio का BS6 मॉडल जल्द ही लांच कर सकती है | कयास लगाया जा रहा की Mahindra Scrorpio BS6 मॉडल को Lockdown के बाद लांच कर सकती है | आपको बतादें की अभी तक महिंद्रा के द्वारा Scorpio BS6 की लॉन्चिंग को लेकर किसी भी तारीख की पुष्टि नही की गई | लेकिन आपकी जानकरी के लिए बतादें की स्कार्पियो बीएस-6 की ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत कर दी है |
Scorpio BS6 |
Mahindra Scorpio BS6 फीचर क्या हैं |
हम आपको अपनी इस पोस्ट में महिंद्रा स्क्रोपियो बीएस6 के कुछ खास फीचर के बारे में बताने वाले हैं | आपको अपनी पोस्ट में यह भी बताएँगे इसमें क्या क्या खासियत हैं | महिंद्रा ने स्कार्पियो बीएस 6 को चार वेरिएन्ट्स S5, S7 , S9 OR S11 में पेश करने वाली है | Scorpio BS 6 के इंजन की बात करें तो इसमें 2179 cc का इंजन दिया है | जो 3750 Rpm पर 140 Hp के साथ 1500 से 2800 Rpm पर 320Nm टार्क जनरेट करता है | इसके साथ ही यह 6 गियर मेनुअल से लेस है |
यह भी पढ़ें - Royal Enfield Meteor 350 जानिए प्राइस और फीचर
सेफ्टी फीचर महिंद्रा स्कार्पियो बीएस6
महिंद्रा ने Scorpio BS 6 में सेफ्टी को लेकर खास ध्यान दिया है | Scorpio BS 6 में सेफ्टी फीचर की बात करें तो ड्यूल एयर बेग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इमरजेंसी कॉल, इंजन इम्मोबिलाएजर , एंटी थेफ़्ट फीचर, सीटबेल्ट वोर्निग के साथ ओटो डोर लॉक और टेक्नोलॉजी लेटेस्ट जनरेशन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है |
Mahindra Scorpio BS 6 Price
अगर हम महिंद्रा स्कार्पियो न्यू मॉडल की कीमत की बात करें तो इसकी शरुआती एक्स शोरूम प्राइस 12,39,999Rs से 15,99,998 तक है | फ़िलहाल इसे 5000 Rs रुपये भरकर इसे ऑनलाइन बुक किया जा सकता है |
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation