Translate

Showing posts with label Mahindra and mahindra scorpio. Show all posts
Showing posts with label Mahindra and mahindra scorpio. Show all posts

Apr 29, 2020

Mahindra Scorpio BS6 Model जानें features और price


देश की जानीमानी कम्पनी Mahindra जल्द ही Scorpio का BS6 मॉडल जल्द ही लांच कर सकती है | कयास लगाया जा रहा की Mahindra Scrorpio BS6 मॉडल को Lockdown के बाद लांच कर सकती है | आपको बतादें की अभी तक महिंद्रा के द्वारा Scorpio BS6 की लॉन्चिंग को लेकर किसी भी तारीख की पुष्टि नही की गई | लेकिन आपकी जानकरी के लिए बतादें की स्कार्पियो बीएस-6 की ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत कर दी है | 
Scorpio 2020
Scorpio BS6 

Mahindra Scorpio BS6 फीचर क्या हैं | 

हम आपको अपनी इस पोस्ट में महिंद्रा स्क्रोपियो बीएस6 के कुछ खास फीचर के बारे में बताने वाले हैं | आपको अपनी पोस्ट में यह भी बताएँगे इसमें क्या क्या खासियत हैं | महिंद्रा ने स्कार्पियो  बीएस 6 को चार वेरिएन्ट्स S5, S7 , S9 OR S11 में पेश करने वाली है | Scorpio BS 6  के इंजन की बात करें तो इसमें 2179 cc का इंजन दिया है | जो 3750 Rpm पर 140 Hp के साथ 1500 से 2800 Rpm पर 320Nm टार्क जनरेट करता है |  इसके साथ ही यह 6 गियर मेनुअल से लेस है |  

यह भी पढ़ें - Royal Enfield Meteor 350 जानिए प्राइस और फीचर 

सेफ्टी फीचर महिंद्रा स्कार्पियो बीएस6 

महिंद्रा ने  Scorpio BS 6 में सेफ्टी को लेकर खास ध्यान दिया है | Scorpio BS 6 में सेफ्टी फीचर की बात करें तो ड्यूल एयर बेग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इमरजेंसी कॉल, इंजन इम्मोबिलाएजर , एंटी थेफ़्ट फीचर, सीटबेल्ट वोर्निग के साथ ओटो डोर लॉक और टेक्नोलॉजी लेटेस्ट जनरेशन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है | 

Mahindra Scorpio BS 6 Price 

अगर हम महिंद्रा स्कार्पियो न्यू मॉडल की कीमत की बात करें तो इसकी शरुआती एक्स शोरूम प्राइस 12,39,999Rs से 15,99,998 तक है | फ़िलहाल इसे 5000 Rs रुपये भरकर इसे ऑनलाइन बुक किया जा सकता है | 

May 4, 2017

New scorpio

Mahindra and mahindra lunch new scorpio,
Scorpio 



देश की टॉप 10 पॉपुलर कंपनी mahindra and mahindra ने अपनी एसयूवी कार स्कोर्पियो में नया मॉडल scorpio 2WD ( two wheel drive ) और AWD (all wheel drive )   को लॉन्च किया है । 


Mahindra and mahindra lunch new scorpio , new scorpio 2017
Mahindra scorpio


Scorpio engine

Mahindra and mahindra ने अपनी popular car scorpio s2  में 2523cc का टर्बो चार्ज 4stroke engine दिया है। जो 75 bhp की पॉवर और 200 nm का टॉर्क जनरेट करता है। mahindra and mahindra ने अपनी scorpio  में 5 गियर का मैन्युअल गियरबॉक्स फिट किया गया तथा कंपनी ने इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक फिट किया है।

Lunch new scorpio 2017 , people like four Wheeler scorpio
Mahindra scorpio


अन्य फीचर

New scorpio में कम्पनी ने ट्यूबलेस टायर फिट किया है तथा गाड़ी के फ्रन्ट में स्लीपर टाइप और रीर में ड्रम टाइप ब्रेक दिए हैं। अगर scorpio के वजन की बात करें तो इसका बजन लगभग 2510 kgs है।
       मिडिया में मिली खबरों के अनुशार कंपनी ने scorpio के दोनों एडिसन का प्राइस 2WD एडवेंचर लिमिटेड एडिशन 13.1 लाख रूपए और AWD एडवेंचर लिमिटेड एडिशन 14.2 लाख रूपए कीमत है दोनों कीमतें एक्सशोरूम, दिल्ली है।

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...