Translate

Jun 2, 2017

कहीं चावल खाना स्वस्थ के लिए हानिकारक तो नहीं ?




मार्केट में जब भी घर का सामान खरीदने जाते होंगे तो आप चावल तो खरीदते ही होंगे खरीदें क्यों नहीं चावल आजकल हमारे खाने का हिस्सा जो हैं । ख़रीदने के बाद कभी भी हमने यह जानने की कोशिश नहीं की जिस चावल को हम खरीद रहे हैं वो सही चावल है या चीन में तैयार किया हुआ प्लास्टिक राइस
   प्लास्टिक राइस का नाम सुनकर आप हैरान होंगे न  विल्कुल होंगे भी क्यों नहीं प्लास्टिक राइस का नाम भी आप पहली बार सुन रहे होंगे। या सायद सुना भी होगा तो आप जानना चाहेंगे की यह कैसे बनाता होगा। चलो मानलो बन भी जाये तो इसे कौन खायेगा । क्या कोई अपने स्वास्थ्य के साथ भी ऐसा कर सकता है। जीहां मित्र यह चावल सायद आपकी रसोई घर में भी है जिस दुकान से आपने रसोई का सामान खरीदा था उसी ने यह सफेद सा दिखने वाला चावल रूपी जहर आपको बेचा है।
     यह चावल कैसे बनाया जाता है इस के विषय में अभी तक कोई जानकारी नहीं पर YouTube पर कई तरह के वीडियो अपलोड है जो इस बात का खुलासा करतें हैं की यह चावल china में तैयार किया जाता है।



कैसे करें पहचान

Plastic rice देखने में तो सही चावल की तरह ही दिखाई देता है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहें जिससे आप इनकी पहिचान कर सकते हैं।

  • यह देखने में चमकीला होता है और इसमें मिलावट नहीं की गई हो तो सभी चावल का आकर एक जैसा होता है।
  • असली चावल में एक न एक धान की भूसी का छिलका मिल भी जाता है । plastic rice मैं नहीं
  • पकाने पर प्लास्टिक जैसी महक आती है।
  • चावल के पकाने के बाद इस चावल का जो पानी शेष रहता है उस पर प्लास्टिक जैसी परत जम जाती है।जिसे धुप में रखने पर प्लास्टिक में बदल जाती है।
Plastic rice की पहिचान और कैसे तैयार किया जाता है यह जहरीला चावल  देखें ये वीडियो



No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...