टूर ऑफ़ ड्यूटी क्या है , क्या आम आदमी भी ज्वाइन कर सकता है आर्मी
Indian Army tour of Duty
प्रस्ताव के पास होने पर आम आदमी कर सकेंगे सेना ज्वाइन
Tour of Duty प्रस्ताव के पास होने के बाद सेना में आदमी की जोनिंग का सपना पूरा
जल्द ही आपका भारतीय सेना में जॉब ( Job in Indian Army ) करने का सपना पूरा हो सकता है | कुछ मीडिया रिपोर्ट के मिताबिक भारतीय सेना ( Indian Army ) एक ऐसे प्रस्ताव पर बिचार कर रही है | जिसके द्वारा आम आदमी भी भारतीय सेना में 3 साल के लिए नौकरी कर सकेगा | प्रस्ताव पास होने के बाद आम आदमी का भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना पूरा हो जायेगा |
आपके सपने को पूरा करने के लिए सेना के द्वारा एक प्रस्ताव पर बिचार किया जा रहा है | जिसका नाम है " टूर ऑफ़ ड्यूटी " 'Tour of Duty' ANI सूत्रों के हवाले से खबर में इस बात का जिक्र किया गया है | रिपोर्ट के मुताबिक Tour of duty प्रस्ताव के पास होने के बाद आम भारतीय नागरिक, सेना के पद के लिए आवेदन कर सकेगा | जिसका कार्यकाल 3 साल का होगा | दरसल Tour of duty प्रस्ताव पर मीडिया में चर्चाएँ तेज हो चुकी है | सेना के द्वारा इस प्रस्ताव पर कब तक अमल किया जा सकता है | इसकी कोई जानकारी नहीं है |
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation