May 14, 2020

jio grace plan वैलिडिटी ख़त्म होने बाद भी कर सकेंगे कॉल

Telecom Company अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए | नए नए पैंतरे अपनाती रहती है | Reliance Jio ने अपने ग्राहक के लिए एक ऐसा offer पेश किया है| इस offer के द्वारा Jio prepaid Users plan ख़त्म होने के बाद भी Unlimited Calling का मजा अगले 24 घंटे के लिए ले सकेंगे | Reliance Jio ने इस प्लान का नाम रखा है,  jio grace plan | 

jio grace plan will be able to call even after the validity is over
Reliances Jio Grace Plan

jio grace plan क्या है ? 

हाल में Reliance Jio के द्वारा  prepaid कस्टमरों के लिए एक Offer लांच किया है | जैसा की हमने अपनी पोस्ट में बताया है | अब अगर Customer की प्रीपेड प्लान की वैधता समाप्त हो गई है | वह कॉल कर पायेगा |


समझ लीजिये lockdown के दौरन आपके Reliance Jio का प्लान ख़त्म हो गया | तो अब  Recharge के लिए आपको जल्दवाजी करने की जरूरत नहीं होगी | क्योंकि Reliance Jio के खास  jio grace plan के दौरान आपको 24 घंटें के लिए Unlimited call का मजा मिल सकेगा | एक रिपोर्ट के मुताबिक आप unlimited call केवल jio to Jio  user पर कर सकेंगे | आपके प्लान की वैलिडिटी ख़त्म होने के बाद jio grace plan स्वतः ही Activet हो जायेगा | आपको बतादें कि इस प्लान में आपको Internet deta नहीं मिलेगा | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation