Translate

Jun 7, 2019

अब बिना इंटरनेट कर सकेंगे सर्फिंग BSNL 4G PLUS SERVICE

सरकारी कंपनी BSNL ने हाल में ही BSNL 4G PLUS SERVICE लॉन्च कर रही है। जिसके द्वारा आप बिना इंटरनेट पैक के अपने मोबाइल में इन्टरनेट यूज़ कर पाएंगे। कंपनी ने अपने अधिकार वेबसाइट पर इसकी पुष्टि की है। साथ ही बताया कि यूजर को इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल में 4G नेटवर्क पैक की जरूरत नहीं पड़ेगी।
4G service app

     जी हां आपको बतादें की BSNL 4G PLUS के जरिये देशभर में मौजूद BSNL WiFi Hotspot की मदद से BSNL उपभोक्ता अपने मोबाइल में इंटरनेट का यूज़ कर पाएंगे। BSNL 4G PLUS की सर्विस का इस्तेमाल दो तरीके से किया जा सकता है। Extensible Authentication Protocol (EAP) और Non Extensible   Authentication protocol

1. EAP activet कैसे करें?
अपने मोबाइल में BSNL 4G PLUS की फ्री इंटरनेट की सुविधा लेने के लिए यूजर को सबसे पहले अपने मोबाइल का WiFi On करना होगा। इसके बाद BSNL 4G PLUS SSID को सिलेक्ट कर अब SIM Authentication के लिए EAP  को चुनें। अब BSNL SIM का ऑप्शन चुनें।
Bsnl 4g plus app

2.Non-EAP से इंटरनेट कैसे चलाये-
Non-EAP के सबसे पहले आपको wifi on कर BSNL 4GPLUS SSID को चुनने के बाद अपना नंबर लिखना होगा। जिस पर BSNL की तरफ से एक OTP भेजा जाएगा। OTP मिलने के बाद आप उसे इंटर कर लॉगिन दबाएं।

इसके अलावा BSNL 4G PLUS मोबाइल APP का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे आप अपने GOOGLE PLAY STORE से आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...