Translate

Showing posts with label Bsnl 4g plus. Show all posts
Showing posts with label Bsnl 4g plus. Show all posts

May 14, 2020

jio grace plan वैलिडिटी ख़त्म होने बाद भी कर सकेंगे कॉल

Telecom Company अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए | नए नए पैंतरे अपनाती रहती है | Reliance Jio ने अपने ग्राहक के लिए एक ऐसा offer पेश किया है| इस offer के द्वारा Jio prepaid Users plan ख़त्म होने के बाद भी Unlimited Calling का मजा अगले 24 घंटे के लिए ले सकेंगे | Reliance Jio ने इस प्लान का नाम रखा है,  jio grace plan | 

jio grace plan will be able to call even after the validity is over
Reliances Jio Grace Plan

jio grace plan क्या है ? 

हाल में Reliance Jio के द्वारा  prepaid कस्टमरों के लिए एक Offer लांच किया है | जैसा की हमने अपनी पोस्ट में बताया है | अब अगर Customer की प्रीपेड प्लान की वैधता समाप्त हो गई है | वह कॉल कर पायेगा |


समझ लीजिये lockdown के दौरन आपके Reliance Jio का प्लान ख़त्म हो गया | तो अब  Recharge के लिए आपको जल्दवाजी करने की जरूरत नहीं होगी | क्योंकि Reliance Jio के खास  jio grace plan के दौरान आपको 24 घंटें के लिए Unlimited call का मजा मिल सकेगा | एक रिपोर्ट के मुताबिक आप unlimited call केवल jio to Jio  user पर कर सकेंगे | आपके प्लान की वैलिडिटी ख़त्म होने के बाद jio grace plan स्वतः ही Activet हो जायेगा | आपको बतादें कि इस प्लान में आपको Internet deta नहीं मिलेगा | 

Jun 7, 2019

अब बिना इंटरनेट कर सकेंगे सर्फिंग BSNL 4G PLUS SERVICE

सरकारी कंपनी BSNL ने हाल में ही BSNL 4G PLUS SERVICE लॉन्च कर रही है। जिसके द्वारा आप बिना इंटरनेट पैक के अपने मोबाइल में इन्टरनेट यूज़ कर पाएंगे। कंपनी ने अपने अधिकार वेबसाइट पर इसकी पुष्टि की है। साथ ही बताया कि यूजर को इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल में 4G नेटवर्क पैक की जरूरत नहीं पड़ेगी।
4G service app

     जी हां आपको बतादें की BSNL 4G PLUS के जरिये देशभर में मौजूद BSNL WiFi Hotspot की मदद से BSNL उपभोक्ता अपने मोबाइल में इंटरनेट का यूज़ कर पाएंगे। BSNL 4G PLUS की सर्विस का इस्तेमाल दो तरीके से किया जा सकता है। Extensible Authentication Protocol (EAP) और Non Extensible   Authentication protocol

1. EAP activet कैसे करें?
अपने मोबाइल में BSNL 4G PLUS की फ्री इंटरनेट की सुविधा लेने के लिए यूजर को सबसे पहले अपने मोबाइल का WiFi On करना होगा। इसके बाद BSNL 4G PLUS SSID को सिलेक्ट कर अब SIM Authentication के लिए EAP  को चुनें। अब BSNL SIM का ऑप्शन चुनें।
Bsnl 4g plus app

2.Non-EAP से इंटरनेट कैसे चलाये-
Non-EAP के सबसे पहले आपको wifi on कर BSNL 4GPLUS SSID को चुनने के बाद अपना नंबर लिखना होगा। जिस पर BSNL की तरफ से एक OTP भेजा जाएगा। OTP मिलने के बाद आप उसे इंटर कर लॉगिन दबाएं।

इसके अलावा BSNL 4G PLUS मोबाइल APP का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे आप अपने GOOGLE PLAY STORE से आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...