Jun 9, 2021

Whatsapp Click to Chat कहीं आपका नंबर रिस्क पर नहीं

दुनिया के करोड़ों मोबाइल में उपयोग होने वाला Whatsapp Instant message , Video Call और अन्य features के लिए जाना जाता है | सायद ऐसा कोई Android Mobile होगा जिसमें Whatsapp Install न हो | Android और iOs  दोनों Users में Whatsapp ने अपनी एक अलग ही पहिचान बनाई है | वैसे तो Whatsapp में बहुत सारे features है, जिनके बारे में चर्च करते रहते हैं | आपको बता दें इनमे कुछ अच्छे features होने के साथ-साथ यूजर के लिए गलत भी साबित हो सकते हैं | इस पोस्ट में Whatsapp Click to chat क्या है ? इसे कैसे यूज़ करें और Click to Chat से यूजर के रिस्क पर चर्चा करेंगें | आइये जानते हैं Whatsapp Click to chat के बारे में 
Whatsapp chating whithout saving number
Whatsapp chat without saving number


Whatsapp Click to chat क्या है ? ( What is Whatsapp Click to chat? )

Whatsapp Click to chat, facebook के स्वामित्व वाली कम्पनी Whatsapp का वह features है, जिसके द्वारा सामने वाले यूजर के साथ बिना नंबर सेव किये Whatsapp Chat कर सकते हैं | मतलब यदि आपके फ़ोनबुक में चैट करने वाले का नंबर सेव नहीं है , फिर भी आप Whatsapp पर Message भेजना सकते हैं | तो Whatsapp Click to chat के द्वारा message send कर सकते हैं | Whatsapp Click to chat के द्वारा यह भी check कर सकतें हैं, कि सामने वाले व्यक्ति के Mobile Number पर Whatsapp Account Active है या नहीं | आइये जानते हैं, Whatsapp Click to chat कैसे उपयोग करें ? 


How to use Whatsapp Click to chat in hindi

जैसा कि आपको ज्ञात है |  Whatsapp Click to chat के द्वारा बिना नंबर सेव किये ( send Whatsapp message without saving number ) whatsapp सन्देश भेज सकते हैं |  बिना नंबर सेव किये Whatsapp message भेजने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगें | जो आसन हैं | आइये जानते हैं, बिना नंबर सेव किये Whatsapp message करने का तरीका .... 
सबसे पहले आपको बतादें, कि Click to chat Feature, whatsapp app और Whatsapp Web दोनों पर काम करता है | अगर सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर Whatsapp Active है, तो ही आप लिंक बनाकर चैट कर सकेंगें | 
whatsapp chating without save number
Whatsapp Chating Without Saving Number 

  1. सबसे पहले आपके Desktop Browser जैसे Google Croma पर जाएँ 
  2. https://wa.me/0<number> लिंक को कॉपी कर <Number> की जगह Mobile number लिखें 
  3. ध्यान रहे किसी देश का Code Enter न करें | जैसे भारत का +91 है | 0 के बाद मोबाइल नंबर लिखना है |
  4. आपके सामने चैट करने के लिए आगे बढे पर क्लिक करें >
  5. ये आपको whatsapp Web पर ले जायेगा > लॉग इन करें 
  6. अब आप सन्देश भेज पायेंगें | 


Whatsapp Click To chat Features सही या गलत 

api के द्वारा whatsapp click to chat का उपयोग किया जाता है | आपने इस पोस्ट में पढ़ा की Whatsapp Click to chat को कैसे Use करना है ? आपको इस पोस्ट में Whatsapp click to chat Feature के बारे में जानकारी दी | अब आपको इस फीचर को लेकर जो News Update आई है, उसे देखकर आप चौंक जायेंगें | Navbharat Online समाचार की खबर के अनुशार Click to chat वाले मोबाइल नंबर Google Search पर दिख रहे हैं | जानकारों के मुताबिक यूजर का डेटा रिस्क पर है | क्योकिं आसानी से आपका नंबर किसी दुसरे व्यक्ति के पास पहुँच सकता है |  यह google search Engine meta tag के index होने की बजह से हो रहा है | इससे user privecy को रिस्क है | 
तो वहीँ Whatsapp की तरफ से Click to Chat Feature को लेकर कहा गया है , कि इसमें खामी नहीं वल्कि पब्लिक साईट पर chating के लिए आप्शन है | 
आपको बतादें whatsaap के Click to chat feature को लेकर सावधानी रखने की जरुरत है | क्योकिं आपके प्रोफाइल फोटो की बजह से आपके अन्य सोशल अकाउंट तक पहुंचा जा सकता है | 

1 comment:

  1. The fastest and most convenient
    whatsapp link abbreviation service!
    Create a link to Instagram, Twitter, Facebook and whatsapp text message on your website via a single link.
    Whatsapp create a text message link quickly.
    Whatsapp link generator. This link goes to Whatsapp Link

    ReplyDelete

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation