Jun 4, 2020

जनधन खाते में जून की इस तारीख को जमा होंगें 500 रूपये | जानिए कब जाना होगा बैंक?

देश में धीरे धीरे कोरोना के केसों में इजाफा हो रहा है | कोरोना काल के शुरू और lockdown के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ( PMGKY ) के तहत देश की जनधन धारक महिलाओं के बचत खाते में केंद्र सरकार के द्वारा 500रूपये प्रति महीने ( 3 महीने तक ) की आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया था | इसकी दो क़िस्त वित्तमंत्रालय के द्वारा महिलाओं  के जनधन खाते में भेज दी गई थी | 
 कोरोना lockdown के दौरान सरकार के द्वारा महिलों के जनधन खाते में भेजी जाने वाली आर्थिक सहायता को बैंक अकाउंट के अंतिम अंक के  हिसाब से हस्तांतरित किया जाता है | इस बार यानि जून में जनधन खाते में भेजी जाने वाली आर्थिक सहायता धनराशि कब आपके खाते में आ सकती है ? यह आप जानने चाहते हैं | 
JANDHAN KHATE ME PAISE KAB AAYENGE

जनधन खाते में कब पैसे आयेंगें ?

जून 2020 में सरकार के द्वारा महिलाओं के जनधन खाते में  भेजी जाने वाली सहायता को बैंक में खाते के अंतिम आंकड़े वाले, सीरियल नंबर के हिसाब से जमा किया जाता है | मान लीजिये आपके खाते के अंत में 0 और 1 नम्बर है, तो आपके जनधन खाते में 5 जून को 500रूपये जमा किये जायेंगे | बैंक खाते का अंतिम नंबर 2 या 3 है तो 6 जून और 4 या 5 अंतिम नंबर के जनधन खातों में 8 जून , 6 एवं 7 अंक वाले बैंक खातों में 9 जून तथा अंतिम 9 अंक  के खातों में 10 जून को धनराशि भेजी जाएगी | 


PMGKY 2020 लाभार्थिओं  की संख्या कितनी है ? 

केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ( pmgky 2020 )  के तहत कोरोना संक्रमण की अवधि के दौरान कुल 1500 रूपये की सहायता का ऐलान किया गया था | अब तक सरकार के द्वारा 1000 रूपये  महिलाओं के जनधन खातों में हस्तांतरित किये जा चुके है | एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 20.63 करोड़ महिलाओं के जनधन खातों में दो किस्तों में 20,344 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये जा चुके हैं | जैसे की हमने आपको बताया की जून में जनधन महिलाओं के जनधन खाते में भेजी जाने वाली सहायता धनराशि आना बाकी है |


बैंक जाने से पहले क्या करें ?

यदि आप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत महिलों के बैंक खातों में डाली जाने वाली धनराशी आपके अकाउंट में आजाती है | खाते में आई योजना के तहत सहायता राशी को निकलना आपका अधिकार है | आप बैंक में जाकर अपने जनधन खाते से पैसा निकल सकती है | कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए बैंक जाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है | सबसे पहले घर से निकलते समय मुहँ पर मास्क पहने और बैंक में सामाजिक दूरी बनाये रखें | ध्यान रखें बैंक में भीड़ न हो उस समय जाएँ | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation