Jun 7, 2020

घर बैठे Ration Card के लिए Online apply कैसे करें |

राशनकार्ड आपके लिए एक जरुरी दस्तावेज है | आधार कार्ड , वोटर कार्ड और पासपोर्ट की तरह ही राशन कार्ड को भी स्थाई पते के रूप में उपयोग किया जा सकता है | बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो राशनकार्ड ( Ration Card ) का उपयोग दस्तावेज के तौर पर किया जा सकता है | आप जानते होंगे, किराशनकार्ड ( Ration Card ) पर यूनिट की हिसाब से सरकारी दूकान से सस्ता अनाज, चावल और दालों को धारक को उपलब्ध कराया जाता है | कई बार राशनकार्ड की बनवाने के तरीके को लम्बा समझ कर छोड़ देते हैं |  आपको बतादें की राशनकार्ड आपके लिए उपयोगी है, तो देर कैसी | जल्द ही अपना राशनकार्ड बनवा लें |
new ration card online application
UP new ration card application
आपको बतादें, कि राशनकार्ड ( Ration Card ) प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किये जाते हैं | राशनकार्ड को बनवाने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा Online और Offline दौनों तरह से आवेदन स्वीकार किये जाते है | उत्तर प्रदेश में राशनकार्ड बनवाने के तरीके के बारे में बात करेंगें | घर बैठे राशनकार्ड बनवाने का तरीके की बात करें, तो आप Mobile और Computer से उत्तर पदेश की एफसीएस की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं |

UP ration card online apply 

उत्तर प्रदेश ( U P ) घर बैठे नए राशनकार्ड के लिए आवेदन ( new ration card online application ) 
 किया जा सकता है | घर बैठे मोबाइल या  कंप्यूटर से उप्र में नया राशनकार्ड बनवाने का तरीका एक ही है | up ऑनलाइन राशनकार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगें | 
  1. Croma Browser में up ration card का office पेज https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx को Type करें | Direct Link के लिए यहाँ करें 
  2. New Ration Card के लिए Apply करें | 
  3. मोबाइल नंबर दर्ज कर, Next बटन पर क्लिक करें |
  4. आपके मोबाइल पर आया हुआ OTP दर्ज करें | आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  5. राशनकार्ड के लिए मांगी जानी वालीं जानकारी को सही से भरें |
  6. मांगे गए दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड कर, Sumbit Now पर क्लिक करें |
  7. अब आपके सामने Application Number दिखेगा | जिसे प्रिंट कर अपने पास रख लें |

UP Offline new Ration Card के लिए कैसे आवेदन करें ?

  1. UP में राशनकार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले वेबसाइट से आवेदन पत्र ( Application Form ) Download करना होगा | ( Ration Card Form Download ग्रामीण   / Ration Card Form Download शहरी 
  2. आवेदन फॉर्म की प्रिंट निकल कर | मांगी गई जानकारी को भरें |
  3. मांगे गए दस्तावेज जैसे आधार कार्ड की कॉपी को सलंगन करें | 
  4. Application Form भरकर ग्रामप्रधान / ग्राम सभा सेक्रेटरी / राशन डीलर जहाँ भी फॉर्म जमा होता हो | जमा करदें 
  5. आपका राशनकार्ड बनते ही , आपको मिल जायेगा |

2 comments:

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation