Translate

Jun 7, 2020

Delhi wine : फिर मिलेगी सस्ती शराब, जानिए कब कम होगा 70 फीसदी का टेक्स

दिल्ली में सुरा के दीवानों के लिए अच्छी खबर है | दिल्ली सरकार कोरोना टैक्स के रूप में अंगूर के बेटी के शौकीनों से 70 फीसदी टैक्स बढ़ोत्तरी को कम करने जा रही है | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल सरकार इसी महीने की 10 तरीक से शराब पर लगे 70 प्रतिशत विशेष टैक्स ( Corona Tax के रूप में ) को ख़त्म कर देगी | लेकिन इसके साथ ही शराब पर दिल्ली सरकार के द्वारा VAT बढ़ाने की भी सूचना है | 

delhi wine shop nr me , online wine purchage
wine purchaege tax.jpg 

कोरोना काल के दौरान सरकार की आर्थिक स्थिति को बेह्ह्तर बनाने के लिए शराबियों का योगदान कितना है, Lockdown के दौरान आप समझ गए होंगे | मजाक में सही सोशल मिडिया पर शराबियों को लेकर बहुत सारी टिप्पड़ी और वीडियो को आपने देखा होगा | लेकिन सच में प्रदेश सरकारों ने इस समय करोड़ों रूपये का मुनाफा कमाया | देश के कई प्रदेशो  में Lockdown के दौरान Purchege होने वाली दारू पर 70% का अतिरिक्त शुल्क लगा दिया था |



मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार ( Kejarival Sarakar ) के द्वारा शराब की बिक्री पर लगाये गए 70% कोरोना टैक्स को हटा दिया जायेगा और Vat में ५% की बढ़ोत्तरी करदी जाएगी | आपको बतादें की दिल्ली में शराब पर कोरोना टैक्स को छोड़ कर 20 % Vat था | आने वाली 10 जून से 20 % vat की जगह 25% Vat देना होगा | 



दिल्ली सरकार ने विशेष कोरोना शुल्क से कितना कमाया?

( How much did the Delhi government earn from the special corona fee? )

देश व्यापी lockdown के बाद राज्य सरकरों को गहरी चोट पड़ी, Lockdown के दौरन चौपट पड़े उधोग धंधो, गिरती आर्थिक विकासदर से राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकशान झेलना पड़ा | नुकशान की भरपाई के लिए शराब ( Liquor ) पर सरकार के द्वारा लगाये गए अतिरिक्त शुल्क ( Corona Tax ) से दिल्ली सरकार ( Delhi Government ) ने 15 दिन में 110 करोड़ से ज्यादा का की कमाई की | 
                Lockdown के दौरान दिल्ली में जैसे ही दुकाने खुली वैसे ही शराब के ठेकों पर शराब खरीदने के लिए लाइन लगने लगीं | लगातार सामाजिक दूरी की धज्जियाँ उड़ने लगी | केजरीवाल सरकार ने शराब की ऑनलाइन बिक्री के लिए e-Token की व्यवस्था के बाद दिल्ली में जमकर शराब ( Liquor ) की बिक्री हुई | शराब पर लगाये गए अतिरिक्त शुल्क से राजस्व की भरपाई की गई | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...