May 24, 2021

अगर आपके पास है राशन कार्ड प्रदेश सरकार देगी 4000 रूपये

कोरोना वायरस ने लोगों की आर्थिक स्थिति को कमजोर कर दिया है। लमिलनाडु ने अपने प्रदेश वाशियों की लिए 4000 रूपये की धनराशि देने का ऐलान  किया है। दरसल तमिलनाडु सरकार की ये स्कीम राशन कार्ड धारकों को कोरोना राहत पैकेज ( Tamil government corona package ) के तौर पर दी जाएगी। 


      तमिलनाडु वर्तमान मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के शपथ लेने के बाद राशन कार्ड धारकों को 4,000 रूपये देने की घोषणा की है। रिपोर्ट के मुताबिक राशन कार्ड धारकों के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा दी जाने वाली राशि को कोरोना पैकेज का नाम दिया गया है। ( Tamil government corona scheme  ) 

Tamil nadu government scheme ration card 2021

प्रदेश सरकार के द्वारा तमिलनाडु राशन कार्ड धारकों को 4000 रूपये किस्तों के रूप में दिया जायेगा। Tamil government corona scheme 2021 की पहली किस्त मई महीने में राशनकार्ड धारकों के बैंक खाता ( Bank Account ) में ट्रांसफर की जायगी। अमर उजाला में छपी खबर के मुताबिक Tamil government corona scheme 2021 का फायदा सीधे  2.7 करोड़ लोगों को मिलेगा। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री स्टालिन ने घोषणा की थी कि राज्य के सभी कोरोना मरीजों को राज्य कर्मचारी बीमा योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जायेगा। 

पहले भी प्रदेश सरकार के द्वारा दी जा चुकी सहायता 

आपको बतादें की पिछले साल तमिलनाडु सरकार ने पोंगल त्योहार मनाने के लिए दिसंबर 2020 में 2500 रुपये देने की घोषणा की थी। 2014 के लोकसभा चुनावों में एआईएडीएमके सरकार की तरफ से हर राशनकार्ड धारक को एक किलो चावल और एक किलो चीनी के साथ 100 रूपये नगद राशि दी जा रही थी। 2018 में इस राशि को बढ़ाकर 100 रुपये नगद कर दिया था। 2021 में एम के स्टालिन के शपथ लेते ही इसे 4000 रूपये कर दिया है।  

1 comment:

  1. Promote Abhi as the name suggest, is to promote instantly. We are the best digital marketing company that your business need. Our top digital marketing services in India include- Branding, SEO, SMO, PPC, Web designing & development, Graphic designing, Content marketing.

    Visit: Preferred Digital Marketing Company in India

    Visit: Promote Abhi - Business Chalega Tabhi


    Visit: Promote Abhi - A Startup Development Company

    ReplyDelete

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation