May 23, 2021

डॉक्टरों का दावा हवा से भी फ़ैल सकता है Black Fungus। जानिए लक्षण , बचाव

कोरोना के साथ ही अब देश में एक नयी बीमारी ने डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया। दरसल covid 19 के साथ ही Black fungus के लक्षण ( black fungus symptoms ) देखे जा रहे हैं। ब्लैक फंगस (Black Fungus) या म्यूकर मायकोसिस (Mucormycosis) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। एक साथ बढ़ रहे ब्लैक फंगस ( black Fungus disease ) के मरीजों को लेकर कई राज्य सरकारों के द्वारा इसे महामारी भी घोषित कर दिया है। ब्लैक फंगस या Mucormycosis का संक्रमण कैसे फ़ैल रहा है। इसे लेकर देश में अभी रिसर्च की जा रही है। जिन्हे लेकर कई तहर के दावे सामने आ रहे हैं। 


black fungus symptoms in hindi black fungus infection  black fungus treatment black fungal disease black fungal infection in hindi
black fungus 


कैसे फैलता है ब्लैक फंगस ?

देश में एक साथ बढ़ रहे ब्लैक फंगल ( black fungus symptoms ) को लेकर देश की बढ़ी मेडिकल संस्था एम्स (AIIMS) के डॉक्टरों ने चेतावनी जारी की है। AIIMS के डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस का संक्रमण ( black fungus symptoms ) कैसे फ़ैल रहा है, को लेकर है। डॉक्टर्स ने बताया है किस तरह आपको संक्रमित कर सकता है।  

    AIIMS के मुताबिक म्यूकर मायकोसिस या ब्लैक फंगस हवा से भी शरीर आपके शरीर में दाखिल हो जाता है।  समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में डॉ. टंडन ने बताया, ब्लैक फंगस (Black Fungus) हवा के माध्यम से भी फैल सकता है। इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति स्वस्थ है, तो उसे कोई समस्या नहीं होगी।  लेकिन पहले से ही बीमार व्यक्ति के लिए खतरनाक हो सकता है।

Black fungus क्या है ? ( black fungal disease )

Black fungus या Mucormycosis एक तरह का फंगल इन्फेक्शन ( infection ) है। देश में फंगल इन्फेक्शन से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो इजाफा होने के चलते महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, यूपी, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, ओडिशा, तेलंगाना, बिहार, और तमिलनाडु समेत कई राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। 

Black fungus के लक्षण ( Black fungus symptoms )

ब्लैक फंगस या mucormycosis हवा और मिटटी से फ़ैल रहा है। इस फंगल इन्फेक्शन का असर मजूबत इम्मुनिटी वालों की अपेक्षा कमजोर इम्युनिटी वालों पर ज्यादा होता है। अभी तक Black Fungus के लक्षणों में ( black fungus symptoms ) में बुखार, आंख और नाक के आसपास दर्द या लालिमा, सिर दर्द, खांसी, सांस लेने में परेशानी उल्टी में खून आना और मेंटल कन्फ्यूजन जैसे लक्षण देखने को मिले हैं।  

कैसे कर सकते हैं बचाव

Black fungus से बचने के लिए सुरक्षा ही सबसे बढ़ा उपाय है। फंगल इन्फेक्शन से वचाब के लिए धूल-मिट्टी भरे स्थानों पर जाने से परेज करें। यदि जाना भी तो मास्क पहनें। बागवानी या मिट्टी से जुड़ा काम करते वक्त जूते, फुल पैंट्स-शर्ट और दस्ताने पहनें। बाहर से आने के बाद सही तरह से स्नान करें। 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation