Translate

Showing posts with label गिलोय. Show all posts
Showing posts with label गिलोय. Show all posts

Jun 1, 2020

प्याज के अनोखे गुण : जानिए आपकी रसोई के घरेलु उपचार

प्रिय पाठक आपने कभी नहीं सोचा होगा आपके रसोई में प्रयोग की जाने बाली प्याज में भी अनेक गुणों से भरपूर है
     आइये जानते है प्याज के कुछ ऐसे ही गुण जो आपके काम आ सकते है

बालों के लिए वरदान है प्याज

खुबसूरत बाल हर कोई चाहता है लेकिन व्यस्त दिनचर्या के चलते बालों का ख्याल रखना नामुकिन होता जा रहा है

प्याज के फायदे
प्याज के घरेलु उपचार 
घर पर बालों को धोना ही कई महिलाओं को अखरता है जिसके लिए वह महंगे पार्लर में जा कर हेयर स्पा आदि लेती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बालों की समस्याओं के लिए आपके घर में एक रामबाण इलाज मौजूद है!
बालों का झड़ना, असमय सफेदी, रूसी की समस्या तो आम हो गई है. बालों की इन उलझनों के लिए प्याज एक वरदान है! जी हाँ, प्याज आपके बालों को झड़ने, रुसी, सफेदी और गंजे होते सिर की समस्याओं को दूर करती है. आइए जाने कैसे करें बालों के लिए प्याज का उपयोग...

ऐसे रोकें झड़ते बाल...

-प्याज झड़ते बालों को रोक सकती है इसके लिए आप प्याज को कूटकर उसका पेस्ट बना लें. पहले नारियल के तेल से 
बालों की मालिश करें और आधे घंटे के बाद बालों पर प्याज के पेस्ट को लगाएं.
-या नारियल तेल को कटोरी में लेके गर्म करें और उसमें बारीक़ कटी हुई प्याज डाल कर उसके अच्छी तरह से गुलाबी होने तक तेल को गर्म करते रहें. इसके बाद तेल जब ठंडा हो जाए तो उसे बालों में लगा लें.
-रात भर के लिए यदि लगाना हो तो तेल में प्याज डाल कर गर्म करें अन्यथा पहले वाला उपाय करें और 30 मिनट बाद बाल धो लें.

-तेल के साथ प्याज को बालों पर लगाने से बाल जड़ से मजबूत बनते हैं और बालो का झड़ना  रूक जाता है. इस तरह से प्याज और तेल को हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकतें हैं. चूंकि प्याज मालिश से ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है इसलिए इसे तेल की तरह लगाना अधिक लाभकारी रहेगा.
रुसी और फंगल इंफेक्शन को दूर करने के लिए भी प्याज...
-बालों में रुसी होने पर या जड़ों में फंगल इंफेक्शन होने से बाल कमजोर हो जाते हैं और जल्दी से झड़ने लगते हैं. ऐसे में बाल जड़ों से टूटना शुरू हो जाते हैं और जल्द ही सिर खाली होने लगता है.
-ऐसेमें बालों की जड़ों में प्याज का पेस्ट लगाएं. प्याज का पेस्ट सिर के रोमछिद्रों को पूरी तरह से खोल देता है जिसकी वजह से फंगल इंफेक्शन और रुसी नहीं टिक पाती.

-इसके लिए प्याज को मिक्सी में डाल कर पेस्ट बना लें और 30 मिनट के लिए बालों की जड़ो में लगा कर छोड़ दें. फिर किसी माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें.
-अगर रूसी ज्यादा परेशान करे तो प्याज का रस लगाएं. प्याज के रस को दही और नींबू के मिश्रण में मिला लें और बालों पर इसे लगाएं. आधे घंटे तक इसे लगा रहने दें बाद मे शैंपू से बालों को धों लें.


May 31, 2020

गिलोय के फायदे : जानिए क्या है गिलोय, यह कैसे दिखती है और इसके फायदे ?

गिलोय को अगर आयुर्वेद की अमृत कहा जाये तो भी कम है, क्योकिं गिलोय एक और इसके अनेक बिमारियों में इस्तेमाल किया जा सकता है | सबसे बड़ी बात यह है, यह की इसे आयुष मंत्रालय ने भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने  ( Immunity Booster ) में सहायक मान चूका है | मानव शरीर के अन्दर Immunity strong है, तो वह किसी भी रोग से लड़ने में सहायक होती है | गिलोय से कई बीमारियों का घरेलू ईलाज किया जा सकता है | इस पोस्ट में गिलोय को कैसे पहिचाने और गिलोय कैसा होता है / गिलोय क्या है ? के साथ-साथ गिलोय का क्या फायदा है| जानेंगें .......
gilay ka fal image in hindi and giloy ke fayade kya hain
गिलोय लता 

गिलोय को कैसे पहचाने ? ( How to recognize Giloy? )

गिलोय को पहिचान करना आसन है | गिलोय का ताना रस्सी की तरह पतला होता है | गिलोय का तना हरा मांसल तथा चक्राकार होता है | अगर गिलोय के पत्ते की बात करें तो यह दिल के आकर का पान के पत्ते जैसा दिखता है | गिलोय की लता दुसरे पेड़ पौधों के सहारे फैलती है | इस पर हरे और पीले रंग के फूलों के गुच्छे निकलते हैं | 

What are the benefits of Giloy / Giloy panacea treatment in diseases
Giloy ke fayde

गिलोय के क्या फायदे है / बीमारियों में गिलोय रामबाण इलाज

( What are the benefits of Giloy / Giloy panacea treatment in diseases )
गिलोय को गुडुची के नाम से भी जाना चाहता है| जैसा की आपको पता है, गिलोय रामबाण औषधि के तौर पर भी काम में लिया जा सकता है | डेंगू का बुखार हो अन्य बुखार, गिलोय रोगी को जल्द से जल्द ठीक करता है |बुखार के अलावा हड्डियों में दर्द और मधुमेह जैसी बीमारियों के लिए गिलोय की लता को रामबाण और घरेलु इलाज के तौर पर उपयोग में ले सकते हैं | 
         आयुर्वेद आचार्य चरक के अनुशार गिलोय को वात दोष हरने वालीं,खून को साफ और स्वच्छ करने वाली , बुखार नाशक, खांसी के लिए रामबाण के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली औषधि की संज्ञा दी है | 
        आयुर्वेद में भी गिलोय को मलेरिया, डेंगू , फीलापाँव, उल्टी, बेहोशी, कफ धातु विकार , तिल्ली बढ़ाना , ऐलर्जी और त्वचा के रोगों के लिए रामबाण इलाज साबित हुई है |  डायबिटीज के मरीजों के लिए नेचुरल इन्सुलिन के उत्पादन को बढ़ा देने के भी गुड हैं | 

Immunity Booster Giloy

गिलोय के प्रतिदिन सेवन करने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Immunity ) में वृद्दि होती है | रोजाना गिलोय, तुलसी, लहसुन हल्दी और अश्वगंधा का सेवन करने से आपकी पाचन के क्रिया के साथ है Immunity Boost होती है | गिलोय के साथ ही इस सभी वस्तुओं का सेवन करने से बढ़ी रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Immunity ) से आपके आप बिमारियों को हराने में कामयाव हो जाते हैं | 

बवासीर का घरेलु इलाज गिलोय ( home remedies of piles)

बवासीर ( piles ) को अर्श रोग भी कहा जाता है | यह बीमारी काफी तकलीफ देह है | रोगी के मल त्याग के दौरान असहनीय तकलीफ होती है | गिलोय के जूस का प्रतिदिन सुबह शाम सेवन करने से बवासीर से मुक्ति मिल सकती है | गिलोय को ज्यादा असरकारक बनाने के लिए इसे पानी में काढ़ा बनाकर पियें | 

बुखार का घरेलु ईलाज गिलोय ( Fever home remedies )

अगर आपके परिवार में कोई व्यक्ति बुखार से परेशान है, तो उसके लिए गिलोय बहुत फायदेमंद होगी | गिलोय ब्लड में प्लेट बढ़ाने का काम करती है | गिलोय को अच्छी तरह मसल कर, मिटटी के बर्तन में पानी मिलाकर रात भर ढककर करदें | सुबह दुपहर शाम को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में छानकर लेने से कुछ ही समय में रोगी ठीक हो जायेगा | 
Giloy 

पाचनतंत्र के लिए गिलोय का सेवन ( Consumption of Giloy for digestion )

अगर आपके घर में किसी भी व्यक्ति को पाचनतंत्र में समस्या है | तो गिलोय काफी फायदेमंद साबित हो सकती है | पाचनतंत्र की समस्या होने होने पर गिलोय, अतिविषा और अदरक का काढ़ा बनाकर पीने से पाचनतंत्र की समस्या से निजात मिलजाएगी | 

होम्योपैथिक दवा गिलोय( Use Giloy for asthma )

अस्थमा वाले रोगियों के लिए गिलोय एक वरदान है | परिवार में किसी भी को भी अस्थमा की समस्या होने पर गिलोय लता के पत्ते और जड़ का सेवन करने से अस्थमा से निजात मिल जाएगी | 

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...