Translate

Showing posts with label नाशा. Show all posts
Showing posts with label नाशा. Show all posts

Jun 14, 2020

कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक मंगलग्रह से आने वाली यह महामारी | पृथ्वी पर आने वाला है पैथागोंस

चीनी कोरोना वायरस ने दुनिया को मौत की ओर धकेल दिया है | इस समय Covid 19 महामारी से लाखों लोग अपनी जान गवां चुके है | जो शहर और घर गुलजार हुआ करते थे | आज वहां कोरोना ने न भुलाने वाला दर्द दिया है | विश्व को अपनी चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस से अभी विश्व जंग लड़ रहा है | लेकिन अभी तक कोई भी देश कोरोना वायरस का तोड़ नहीं ढूंढ सका है | अभी कोरोना का दर्द कम नहीं हुआ और धरती पर नासा ( NASA )   के द्वारा मंगल ग्रह से कुछ सैम्पल लाने तैयारी है | जिनके रिलीज होने की बजह से धरती पर कोरोना से भी लाख गुना ज्यादा खतरनाक महामरी फैलने के चांस हो सकते हैं | जी हाँ ख़बरों के अनुशार अगर ये सैम्पल धोके से भी रिलीज हो जाते हैं, तो पृथ्वी को एक और खतरनाक महामारी का सामना करना पड़ सकता है | जो Covid 19 से भी ज्यादा खतरनाक होगी |

Mars Sample

मंगल ग्रह से आने वाले सैंपल में क्या है ?

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही नासा ( NASA ) मंगल ग्रह ( Mars ) से कुछ सैम्पल धरती पर लाने वाला है | जिन सेम्पल को नासा पृथ्वी ( Earth) पर लाने वाला है, उसमें खतरनाक पैथागोंस ( Pathogens virus ) के होने की संभावना है | मीडिया में दिए गए एक इंटरव्यू के बाद पृथ्वी पर लाये जाने वाले मंगल के सैंपल में  पैथागोंस को लेकर विशेषज्ञों के द्वारा बड़ा बयान दिया गया है |                                 यूनिवर्सिटी ऑफ़ बंकिघम के प्रोफेसर डॉ. बैरी डीग्रेगोरियो ने नासा से, मंगल ग्रह से धरती पर सैम्पल न लाने की अपील की है | उन्होंने मंगल ग्रह से आने वाले इस सेम्पल की चाँद पर जाँच करने की सलाह दी है | डॉ. बैरी के अनुशार अगर मंगल ग्रह से आने वाले इस सैंपल का एक कण भी गलती से कहीं छुट जाता है तो उसके संक्रमण को रोकना नामुमकिन होगा | 
                नासा ने डॉ. बैरी की इस बात को दरकिनार कर दिया है | नासा ने साफ किया है, कि वह मंगल ग्रह के सैंपल पृथ्वी पर लायेगा | नासा के द्वारा धरती  पर आने वाले मंगल ग्रह के सैंपल को लेकर पूरी तैयारी कर ली हैं | नासा का कहना है, इन सैंपल को लेकर पूरी सावधानी बरती जाएगी | 

मंगल ग्रह के सैंपल की जाँच कहाँ की जाएगी ?

नासा के द्वारा मंगल ग्रह ( Mars ) से लाने वाले सेम्पल को लेकर सावधानी बरती जा रही है | नासा ( NASA )  मंगल ग्रह से आने वाले सैम्पल की जाँच स्टेट ऑफ़ द आर्ट लेबोरेटरीज में करेगा | जहाँ पूरी सावधानी का ख्याल रखा जायेगा | NASA के अनुशार 2030 तक इन्सान को मंगल ग्रह पर भेजनी की तैयारी जुटा है | 
x

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...