Translate

Showing posts with label Irctc news. Show all posts
Showing posts with label Irctc news. Show all posts

May 10, 2020

दो दिन बाद से कुछ स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू | ऐसे कराएँ बुकिंग

कोरोना वायरस प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन के हालत बने हुए हैं | लॉकडाउन के चलते देश में रेल यातायात परिवहन सेवा भी बंद थी | लॉकडाउन के दौरान बाहर फसे हुए श्रमिकों के लिए, स्पेशल ट्रेन ( Special Train ) चलाई गई | लेकिन अब रेलवे ( Railway ) , लॉकडाउन के दौरान पहली बार ट्रेन टिकेट ( Train Ticket )  की ऑनलाइन ( Online ) बिक्री कर 12 मई से रेल यातायात सेवा को भाल करने जा रही है | रेल मंत्री पियूष गोयल ( Piyush Goel ) ने ट्विट कर रेल यात्रा को शुरू करने की जानकारी दी है | 
restart passenger train operations from 12th May, 2020
Online Ticket Booking 
दरसल रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्विट कर जानकारी देते हुए बताया की रेल सेवा को धीरे-धीरे 12 मई से संचालन शुरू किया जायेगा | टिकेट काउंटर ( Ticket Counter ) बंद रहेंगे और ट्रेन टिकेट ऑनलाइन IRCTC की वेब साईट से मिलेगा | ऑनलाइन ट्रेन टिकेट सेवा को 11 मई शाम 4 बजे से शुरू कर दिया जायेगा |
लॉकडाउन के दौरान कौनसी ट्रेन चलेगीं ? 
lockdown के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेन को छोड़ कर देश में पहली बार रेलवे कुछ ट्रेन की सेवाओं को 12 मई भाल करने वाली  है | एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हाबड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकन्दराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवंतपुरम , मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मूतवी को जोड़ने वाली ट्रेन को संचालित किया जायेगा | इन ट्रेनों को विशेष ट्रेन के रूप में चलाया जायेगा |

ट्रेन यात्रा के दौरान क्या करना होना ? 

कोरोना महामरी के प्रकोप से बचने के लिए यात्रियों को कुछ गाइड लाइन को फॉलो करना होगा | सबसे पहले आपको यात्रा के दौरान आपके लिए जरुरी है की आप मास्क से मुह ढकें और सेनेटिजेर को साथ रखें | ट्रेन स्टेशनों पर अनिवार्य स्क्रीनिंग से गुजरना होगा | आपको बतादें कि स्टेशन पर सिर्फ यात्री ही जा सकेगें | 

Lockdown के दौरन टिकेट कैसे करें ? 

Online train ticket irctc web site and chech train status
IRCTC ONLINE TICKET
आपकी जानकारी के लिए बतादें कि आपको ट्रेन टिकेट कैसे बुकिंग करना है?( How to book a train ticket?) इससे पहले बतादें की आपको ट्रेन टिकेट स्टेशन काउंटर से नहीं मिलेगा | वल्कि आपको ऑनलाइन टिकेट ( online Train Ticket ) बुकिंग करना पड़ेगा | ऑनलाइन टिकेट के लिए आपको सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर Account बनाना होगा | यदि आपका अकाउंट बना हुआ तो आप टिकेट बुक कर सकेंगे | अब मान लीजिये आप IRCTC का उपयोग नहीं करते | आपको टिकेट किसी एजेंट से ऑनलाइन कराना होगा |

May 26, 2019

खाना मांगते समय न मिले बिल , तो न करें पेमेंट। IRCTC New Food Rules

आप ट्रैन में सफर कर रहे हैं और खाना आर्डर करते हैं। खाना आने के बाद आपको पेंट्रीकार कर्मी द्वारा बिल नहीं दिया
Irctc Food delivery Complaint
जाता है। तो आप उसको किसी भी तरह का पेमेंट न दें।  IRCTC के नए नियम के अनुसार अगर कर्मी द्वारा बिल नहीं दिया जाता तो, रेलयात्री को दिया हुआ खाना निःशुल्क माना जायेगा। आपको बतादें की IRCTC ने पम्पलेट जारीकर  बताया है की अगर पेंट्रीकार कर्मी द्वारा खाने के साथ आपको बिल नहीं दिया जाता तो वह खाना निःशुल्क माना जायेगा।  फिलहाल यह पम्पलेट बिहार संपर्कक्रांति में लगाये गए हैं। अब इन्हें जल्द ही वैशाली एक्सप्रेस गरीब रथ, स्वतंत्रता सेनानी में भी लगाया जाएगा।
Irctc catering New rules

IRCTC के अधिकारियों के अनुसार अक्सर यात्रियों की खाने का अधिक पैसा वसूलने की शिकायत रहती है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस व्यवस्था को लागू किया है। आपको बतादें IRCTC से अभी ये पम्पलेट बिहार संपर्कक्रांति के डिब्बों में लगा दिए हैं। और बाकी ट्रेनों में लगाने की तैयारी है।

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...