Translate

Showing posts with label Using AC during coronavirus outbreak. Show all posts
Showing posts with label Using AC during coronavirus outbreak. Show all posts

Apr 26, 2020

कोरोना वायरस प्रकोप के दौरान सरकार ने AC को लेकर एडवाइजरी जारी | क्या करें, क्या न करें ?




दुनिया में चलरहे कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश और दुनिया के कई देशों में Lockdown के हालत हैं | ऐसे में लोग अपने घर पर Stay Home and Safe life को देखते हुए Lockdown का पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं | देश में Lockdown 3 मई तक के लिए सरकार की तरफ से रखा गया है | इस समय गर्मी का पारा भी धीरे धीरे बढ़ रहा है | आपके मन में यह विचार आ रहा होगा की AC का टेम्प्रेचर कितना होना चाहिए | जिससे कोरोना वायरस का इफेक्ट न हो | और हो भी क्यों नहीं सोशल मीडिया पर लगातार नई नई एडवाइजरी आपको देखने को मिलती होंगी | 

                       दरसल आपको बता दें की इस कोरोना संकट के दौरान AC को लेकर एडवाइजरी जारी कर कहा है कि इस कोरोना राक्षस के प्रकोप से दूर रहने के लिए घर पर रहे| आप AC का इस्तेमाल कर सकते हैं परन्तु आपको 24 से 30 डिग्री सेंटीग्रेट के आदर्श तापमान पर आप AC का इस्तेमाल कर सकते हैं | आपको बता दें की केंद्र सरकार ने एडवाइजरी में सापेक्ष आद्रता40 से 70 प्रतिशत तक रहनी चाहिए | वहीँ अपनी एडवाइजरी में यह भी बताया है की पंखे का इस्तेमाल करते समय खिडकियों को आंशिक रूप से खुली रखे ताकि वायु का सर्कुलेशन बना रहे | 

यह भी पढ़ें - 



Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...