Translate

Showing posts with label create strong password. Show all posts
Showing posts with label create strong password. Show all posts

May 8, 2020

Google ने users को बताया Strong passward | जानिए कैसे होना चाहिए Password

दुनिया में बढ़ते online हेकिंग के मामलों को देखते हुए google ने अपने सभी यूजर को बताया की आपको नए strong password का उपयोग करना चाहिए | ज्यादातर लोग ऐसे अक्षरों का password बनाते हैं जो Esey होता है | लोगों को जल्दी याद रह जाता है | कई बार यूजर अपनी इसी गलती की बजह से हेकर्स का शिकार हो जाये हैं |  world password day पर गूगल ने  youtube और google search Engine ने strong password के 5 टिप्स बताये | 
google strong password in hindi
google password

यह भी पढ़िए - 

कैसा होना चाहिए Internet password 

यहाँ हम आपको गूगल के द्वारा बताये गए कुछ टिप्स बता रहे हैं | जिन्हें इन्टरनेट यूजर को अपने Password में प्रयोग करना चाहिए | 

  1. Google के मुताबिक Password में कम से कम 8 अंक, अक्षर और Symbol का Use  करना चाहिए | strong password के अक्षर में स्मोल और कैपिटल लैटर का उपयोग करना जरुरी है |
  2. Google के अनुशार आपके अलग अलग account के लिए अलग अलग password का उपयोग करें | 
  3. Password को Create करते समय आसन चीजों का कम इस्तेमाल करें | जैसे निकनेम, पसंदीदा कोई भी वस्तु | 
  4.  Google के अनुशार पासवर्ड ऐसे होना चाहिए | जो लोग आसानी से याद न कर सकें | फ़ोन नंबर, नाम, पता आदि का प्रयोग न करें 
  5. पासवर्ड को समय समय पर  बदलते रहें |

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...