Translate

Showing posts with label kaan dard upay. Show all posts
Showing posts with label kaan dard upay. Show all posts

Apr 30, 2016

Kaan ke rog ilaj


कान रोग
कान मानव शरीर का सम्बेदन सील अंग होता है। कान में कई प्रकार के रोग उत्पन्न हो सकते हैं। कान रोग का इलाज सही समय से नहीं कराया गया तो सुनने की शक्ति पर असर कर सकता है।
कान के रोग के लक्षण
कान में दर्द होना , कान से तरल पदार्थ का बहना, कान में खुजली होना , अचानक कान में सीटी बजना, अचानक से स्रवन शक्ति कमजोर होना आदि।
कान रोग घरेलु उपाय
1. कान दर्द होने पर
-- अदरक का रस निकाल कर दर्द बाले कान में दो बूंद डालें इससे सूजन और दर्द दोनों में ही लाभ होगा
-- तिल के तेल में 3 लहसुन की कली पीसकर गर्म करें दर्द बाले कान में 3 से 4 बूंद डालने  से लाभ होगा।
-- जेतुन के तेल  को हल्का गरम करके कान में डालने से भी कान दर्द में लाभ होता है
-- एक प्याज लेकर उसका रस निकाल लें और दर्द बाले कान में डालने से लाभ होता है।
--- तुलसी की ताज़ी पतियों को निचोड़कर दो बूँद कान में टपकाने से कान दर्द से राहत देता है।
--- अदरक के रस में नींबू का रस मिलाएं और इसकी चार पांच बूंदें कान में डालें।
--- दो या तीन बूँद सरसों का तेल कान में डालने से कान के संक्रमण में तुरंत लाभ मिलता है।
  -- केले की पेड की हरी छाल लें, इसका रस निकाले। इसे गरम करके सोते वक्त इसकी 3-4 बूंदें कान में डालें ।
--- मुलहठी को घी में भूनकर बारीक पीसकर पेस्ट बनाएं। फिर इसे कान में लगाएं। इससे कान दर्द में लाभ होगा।
--- बेल पत्र  का तेल 1-1 बूंद डाले |
--- कान की समस्याओं के दौरान प्याज़, अदरक और लहसून का प्रयोग खाने में प्रयोग करें।

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...