New Dzire |
Maruti Suzuki 3rd जेनेरेशन Dzire को 16 मई को लॉन्च करेगी । कम्पनी पुरानी dzire में काफी बदलाब करने के बाद बाजार में उतारने का मन बना रही है । maruti suzuki की पुरानी swift dzire में swift निकाल कर अब केवल dzire के नाम से ही बाजार में मिलेगी। रियर में ज्यादा बदलाव नहीं है, और हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और नया एलॉय व्हील लगाया गया है
कम्पनी dzire को दो वैरियंट पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों में ही लॉन्च करने बाली है नई dzire में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 हॉर्स पावर और 115Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. जबकि दूसरे वैरिएंट में 1.3 लीटर मल्टीजेट डिजल इंजन है जो 74 हॉर्स पावर और टॉर्क 190Nm का जनरेट करता है।
New dzire में पहले की कुछ और भी बदलाब किये गए हैं । इसमें tuch screen infotainment system , ऑटो Bluetooth connectivity, usb support आदि जोड़े गए हैं। भारतीय बाजार में dzire की टक्कर hyundai Xcent , Tata Tigor , Ford aspire , honda amaze से होगी । कंपनी ने अभी इस कार की कीमतों को ऐलान नहीं किया है लेकिन सूत्रों के अनुशार 6 लाख से टॉप मॉडल 9 लाख हो सकती है। 16 मई को कंपनी dzire को भारत में लॉन्च करने वाली है।
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation