Apr 18, 2020

Whatsapp number block और Unblock कैसे करें

Whatsapp अपनों दोस्तों' रिस्तेदारों और घरवालों के साथ कनेक्ट रहने का अच्छा तरीका है | यही नहीं व्यवसाय में संचार करने का भी एक अहम हिस्सा बन गया है | whatsapp app के जरिये जरुरी डॉक्यूमेंट, फोटो , विडियो, आदि को आसानी से भेज सकते हैं | कई बार आपको परेशान भी होना पड़ता है | आप ऐसे  व्यक्तियों के सम्पर्क में आजाते है, जिनके सम्पर्क में आप रहना नहीं चाहते | और आप उस व्यक्ति को नजरंदाज करना चाहते हैं | तो Whatsapp block फीचर आपके लिए है|  क्या आप जानते है की whatsapp app में आप उस व्यक्ति को ब्लाक कर सकते हैं |
Whatsapp number block कैसे करें 

अगर आपको Whatsapp पर किसी के द्वारा बार बार सन्देश भेज कर परेशान किया जाता है और आप उस व्यक्ति को ब्लाक करना चाहते तो Whatsapp में यह फीचर उपलब्ध है | ब्लाक करने के लिए आपको कुछ टिप्स फोलो करने पड़ेंगें | 
आपको सबसे पहेल उस व्यक्ति के Whatsapp में जाना होगो जिसे आप ब्लाक करना चाहते हैं| नीचे की तरफ स्क्रोल करने पर आपको Blocked का आप्शन दिखेगा 
ब्लाक पर टेप करें, नंबर ब्लाक हो जायेगा | अगर आपको ब्लॉक्ड का आप्शन नहीं दिखता है तो आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं | 


आप को उस नंबर में ब्लाक का आप्शन नहीं दिखता है, तो आप आपके whatsaap पर जाएँ, वहां कोने पर तीन बिंदु दिखेंगें, बिन्दुओं पर टेप करें,Setting पर टेप करें , Account का आप्शन दबाएँ इसमें आपको Privacy का आप्शन पर टेप करना है | नीचे की तरफ स्क्रोल करें, Blocked Contect पर टेप करें इसके बाद आपकी डिस्प्ले पर कांटेक्ट ऐड का आइकॉन दिखेगा | आप जैसे ही यह नंबर एड करने के बाद सेव करेंगे कांटेक्ट ब्लाक हो जायेगा | 
whatsapp-unblock-number


Whatsapp No Unblock कैसे करें 

अगर आपके Whatsapp में कोई  नंबर ब्लाक है और आप उसे Unblock करना चाहते हैं | तो उसके लिए आपको ऊपर बताये गए टिप्स को ही फॉलो करना है | Blocked Contect में जाने के बाद  उस नंबर को खोजें जिसे आप अनब्लॉक करना चाहते हैं | नंबर टेप करे और अनब्लॉक करें | 

यह भी पढ़ें - 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation