May 31, 2020

CISCE Exam 2020 : परीक्षार्थी नजदीकी Center पर दे सकेंगें Exam

 देश में बढ़ते कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते CISCE ( Council for Indian School Certificate Examinations ) ने 2020 की बची परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियो को  सहूलियत दी है | मीडिया में आई खबरों के मुताबिक CISCE परीक्षार्थियों को उनके राज्य, जिले या शहर में परीक्षा देने की अनुमति देगा | 

icse class 10 board exam time table 2020 pdf
icse board exam  2020

CISCE  Exam 2020 date 

भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद ( CISCE  ) के द्वारा देश में चल रहे LOCKDOWN की बजह से स्थगित कर दीं गईं थीं | अब CISCE के द्वारा 10Th और 12Th Exam का आयोजन 1 जुलाई से 14 जुलाई के बीच में किया जा सकता है | Council for Indian School Certificate Examinations 2020 में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए Social Distancing के साथ-साथ मास्क का उपयोग जरुरी हो सकता है | एक रिपोर्ट में CISCE  के द्वारा बताया गया है, कि अभ्यर्थियों के बीच में आने-जाने के लिए अंतर हो ताकि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश सुचारू रूप से चल सके |


CISCE Exam Center chagne fee

covid 19 के दौरान CISCE के द्वारा परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था | अब उन परीक्षाओं को करने के लिए CISCE के द्वारा  30th may 2020 Press Release में अभ्यर्थियों को कोई भी फीस न देने की बात कही है | CISCE के द्वारा जारी press Release में परीक्षार्थियों के द्वारा Center change के नाम पर कोई भी fee न देने को कहा है | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation