May 31, 2020

जून से बदल जायेंगे Ration Card से जुडे Rules | जानिए क्या होगा फायदा ' One Nation One Ration Card '

केंद्र सरकार के द्वारा हाल में One Nation One Ration Card के बारे में जानकारी दी  थी | सरकार के द्वारा इस योजना के लिए पहले से खाका तैयार कर लिया गया था | ' एक देश एक राशनकार्ड योजना ' ( One Nation One Ration Card Scheme )  के बारे में हमने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बताया था | 
केंद्र सरकार की One Nation One Ration Card Scheme के अंतर्गत देश के लाखों लोगों जरुरत मंद परिवारों को फायदा होगा जो प्रवासियों की तरह दूसरे प्रदेशों में निवास कर रहे हैं | एक देश एक राशनकार्ड ( One nation One Ration Card ) योजना को 1 जून से लागू किया जायेगा | अब आप जानना चाहेंगें, कि  वन नेशन वन राशनकार्ड योजना ( One Nation One Ration Card ) yojana से जुड़े नियम क्या हैं ? जानिए 
one nation one ration card scheme online apply
One nation One Ration Card Yojana

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना जून से क्या नियम होंगे

( What will be the rules from One Nation One Ration card Scheme from June )
1 जून से देश में केंद्र सरकार की  One Nation One Ration Card Scheme लागू होने जा रही है | इस स्कीम के तहत देश में कहीं भी राशनकार्ड धारक ( Ration Card Holder ) सरकारी सस्ते गल्ले से राशन ले सकेंगें | एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक देश के 17 राज्यों को One Nation One Ration Card Scheme में जोड़ा जा चूका है |  और लगातार यह प्रक्रिया अन्य राज्यों को जोड़ने के लिए जारी है | जानकारी के मुताबिक 1 जून तक केंद्र सरकार ( Central Government Scheme ) One Nation One Ration card Scheme में अन्य बाकी राज्यों को जोड़ लिया जायेगा | 
1 जून से देश में One Nation One Ration Card Scheme लागू होने के बाद राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी स्कीम की तरह काम करेगी , कहीं भी आधार कार्ड ( Aadhar Card ) Pos ( Aadhar Card Electronics Point on sell )  के जरिये राशन ले सकेंगें |  राशन केवल उन दुकानों से मिलेगा जिनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स पॉइंट ओन सेल ( Pos ) की सुबिधा होगी | सरकार के द्वारा पहली प्राथमिकता देश की सभी सरकारी दुकानों पर पीडीएस मशीनें और आधार कार्ड सीडिंग की होगी | 
One nation One Ration Card Yojana में देश के 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं | आपको बतादें की Supreme Court पहले ही One Nation One Ration Card Yojana को देश में लागु करने को कह चूका था | राशनकार्ड ( Ration Card ) के लिए कैसे Apply करें यह हम आपको अपनी पोस्ट में बता चुके हैं | Ration Cart के लिए कैसे online / Offline Apply के लिए पढ़े पढ़े पिछली पोस्ट 



  • Ration Card कैसे बनवाएं ? जानिए Ration Card बनवाने का तरीका |
  • No comments:

    Post a Comment

    आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation