May 17, 2021

Covid 19 anti drug 2-DG देश में आज होगी लॉन्च

देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।  इसी बीच DRDO की तरफ से एक अच्छी खबर आई। खबर ये थी , कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए DRDO ने रामवाण बना लिया जो कोरोना संक्रमित मरीज को स्वास्थ्य करने में सहायक है।  इतना ही नहीं DRDO की इस दवा  सेवन से संक्रमित मरीज का ऑक्सीजन लेवल ( Oxygen Level ) सही हो जाता है। 
        DRDO ( Defence Research and Development Organisation ) की Anti covid दवा ( Anti corona virus medicine )  2-DG ( 2-deoxyglucose ) को लेकर रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया था कि, कोविड-19 के मध्यम और गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर इस दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की ओर से मंजूरी मिल चुकी है।

 2-deoxyglucose

2- DG anti covid  medicine लॉन्च 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह रक्षा मंत्रालय द्वारा बनाई जाने वाली दवा को आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज सुबह 10.30 बजे  लॉन्च करेंगे। लॉन्चिंग के बाद अगले एक-दो दिनों में यह मरीजों को मिलने लग जाएगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर रेड्डीज लैब में इसकी 10 हजार डोज़ बनकर तैयार हो गई है।

2-DG Anti Covid Medicine Benefits

कोरोना वायरस संक्रमण ने इस बार मरीजों में Oxygen level की कमी ज्यादातर देखी गई है। एक साथ मरीजों में गिर रहे ऑक्सीजन लेवल और मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ देश में ऑक्सीजन की कमी होने लगी थी। इस समय देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। अब आइये जानते है 2-DG ड्रग्स Benefits 
    2-DG medicine ( ( 2-deoxyglucose )  लेने के बाद संक्रमित मरीज की थोड़े ही समय में ऑक्सीजन पर निर्भरता कम हो जाती है। ऑक्सिजन लेवल घटने के कारण जान पर बने खतरे को कम किया जा सकता है।  साथ ही वायरस के हमले से कमजोर हुए फेफड़े को मजबूत करने के लिए नई दवा का इजाद हुआ है। कोरोना से लड़ाई में देश को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।  

किस रूप में 2-DG medicine 

जैसा की आपको पिछली पोस्ट में 2-deoxyglucose के बारे में बताया था। पिछली पोस्ट में 2-deoxyglucose के कीमत ( price ) और मेडिसिन के बारे में चर्चा की थी।   फिर भी आपको एक बार बतादें कि 2-deoxyglucose ( 2-DG ) मेडिसिन पाउडर के रूप है।  अगर 2-DG medicine की कीमत ( Price ) के बारे में बात करें तो यह 600 रुपये से 700 रुपये के आसपास हो सकती है।  यह इस दवा के लॉच होने के बाद ही पता होगा। 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation