May 17, 2021

Black fungus covid : Black fungus क्या है ? जानिए लक्षण और उपाय

कोरोना महामारी के बीच इन दिनों Black Fungus बहुत चर्चा में है।  देश में अब इसका स्ट्रेन बहुत तेजी से फ़ैल रहा है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक Black Fungus से 500 लोग संक्रमित हुए हैं। इस पोस्ट में black Fungus क्या है ? और इसके लक्षण के बारे में चर्चा करेगें।  सबसे पहले जानते हैं। ब्लैक फंगस  क्या है ?

Black fungus
Black fungus

Black Fungus क्या है ?

ब्लैक फंगस या Mucormycosis एक तरह का फंगल इन्फेक्शन है। रिसर्च के मुताबिक ब्लैक फंगस ज्यादातर ऐसे लोगों को ज्यादा संक्रमित करता है। जो पहले से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। खासकर डाइबिटीज वाले मरीज में वातावरण में मौजूद वायरस से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है। इस तरह के व्यक्ति को फंगल इन्फेक्शन होने का डर ज्यादा रहता है।  रीसर्च में ये भी सामने आया है , डायबिटीज के अलाबा जो लोग ज्यादातर ICU में रहे हैं उनको भी इससे बचने के लिए सावधानिया रखनी होगीं।  

Black fungus लक्षण क्या हैं ?

देश में कोरोना महामारी के दौरान फ़ैल रहे black fungus से देश में 500 लोगों को संक्रमित किया।  ( ये रिपोर्ट समाचार पत्र द्वारा बताये गए आधार पर है ) ब्लैक फंगस ( Black Fungus ) में सामन्य तौर पर होने वाले लक्षणों की बात करें तो अभी तक ब्लैक फंगस के लक्षणों में आँख लाला हो जाना या आखों में दर्द , बुखार, सिरदर्द, खांसी, सांस लेने में दिक्कत, खूनी उल्टी और मानसिक स्थिति पर असर पड़ना इस संक्रमण के लक्षण हैं। 

Black Fungus  होने पर क्या करें ?

Black fungus को रोकने लिए सबसे बड़ी बात है।  हम सब को डटकर मुकाबला करना इसके लिए सबसे पहले आपको बतादें।  आपके मनोबल को गिरने नहीं देना है।  
  1. हाइपरग्लाइसीमिया यानी खून में शर्करा की मात्रा को कंट्रोल करने की कोशिश करें। 
  2. कोविड से डिस्चार्ज होने के बाद या फिर डायबिटीज़ में ब्लड ग्लूकोज़ लेवल को मॉनिटर करते रहें।  
  3. स्टेरॉयड्स का इस्तेमाल विवेकपूर्ण ढंग से करें। 
  4. ऑक्सीजन थेरेपी के दौरान ह्यूमिडीफायर्स में साफ, स्टराइल पानी का इस्तेमाल करें।  
  5. एंटीबायोटिक्स या एंटी फंगल दवाइयों का इस्तेमाल विवेकपूर्ण ढंग से करें।

 Fungus होने पर क्या न करें ?

  1. संक्रमण के लक्षणों को नजरअंदाज न करें। 
  2. बंद नाक के हर मामले में यह न समझें कि यह बैक्टीरियल साइनसाइटिस की वजह से है. खासकर ऐसे मरीजों में जिनकी मेडिकेशन के वजह से प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हुई है। 
  3. फंगल इंफेक्शन का पता लगाने के लिए बड़े कदम उठाने से हिचकिचाएं नहीं।  
  4. म्यूकरमाइकोसिस हो तो इसका इलाज शुरू करने में जरा भी वक्त न गवाएं

2 comments:

  1. आगे की पोस्ट में Black fungus को लेकर नई जानकारी के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराएंगे

    ReplyDelete

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation