आधार कार्ड ( Aadhar card ) आज आपके लिए सबसे जरूरी दस्तावेज( Important Documents ) माना जाने लगा है। कई बार आपके Aadhar card पर गलत जानकारी अपडेट हो जाती है तो, आपके कई बैंक या दूसरे सरकारी काम रुक जाते है। जैसा की 15 मार्च से 14जून 2023 तक आप आधार कार्ड नि:शुल्क अपडेट online aadhar card update कर सकते हैं।अपनेआधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने के लिए ( online aadhar card update free ) ये पूरा और अंत तक पड़ें । पोस्ट में हम आपको online aadhar card update के बारे में Step by step बताएगें।
आइये जानते हैं ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे अपडेट करें ? Apply online aadhar card update
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या computer के crome browser में Aadhar Card search करना है। इसके बाद आपके सामने दिख रहे। Welcome to myAadhaar. Click on Login button to explore online .. पेज पर click Login क्लिक करना होगा।
apply online aadhar card update |
आपके सामने ये Welcome to myAadhar [पेज पर दिख रहे Login with Aadhar and OTP के ऊपर Login पर click करना होगा।
यहां आपको आपका 12 अंक का Aadhar card Number लिखना है। नीचे कैप्चा भरें। send OTP पर क्लिक करें। अब आपके ragistred मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा। Enter OTP में OTP भरें । login पर क्लिक करें।आपके सामने आपके आधार संबंधी पूरी जानकारी खुल चुकी है।
अब आपको बतादें Aadhar card online address change के लिए यूआईडीएआई की तरफ से 14जून तक यह सेवा निशुल्क है।
अब आप Address Update Par click करें। अपडेट आधार ऑनलाइन पर क्लिक करें।
how to check online aadhar card update status |
यहां आप अपनी जानकारी सही तरह से भरें । जानकारी पूरी करने के बाद next पर क्लिक कर आगे बढ़ें । जानकारी सही भरी है चेक करलें। यहां मैनुअल upload par click करें। Select Valid support Documents Type से आप जो document पते का प्रमाण है वह सेलेक्ट कर सकते हैं। जो दस्तावेज को हम uplaod अपलोड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। View details and uplaod document पर click कर। Next पर click कर Previews check करें और Sumbit कर दें। अब आपका ऑनलाइन आधार कार्ड डिटेल्स अपडेट हो जायेगी। कुछ दिनों में आप इसी तरह my Aadhar पर से अपना update aadhar card Download कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation