Translate

Showing posts with label Corona news update. Show all posts
Showing posts with label Corona news update. Show all posts

Apr 18, 2020

क्या दुनिया से अलग हो जायेगा विश्व को दर्द देने वाला चीन



coronavirus affect , covide19 affect in world

विश्व को कोरोना महामारी का दर्द देने वाला चीन एशिया देशों से भले ही सम्बन्ध सुधाने की कोशिश कर रहा हो, परतुं चीन की चाल समझने में देश पीछे नहीं | चीन में कोरोना महामारी को एक लम्बे समय तक के लिए दबाया गया | हालंकि विश्व के सामने चीन ने सही आंकड़े तक नहीं बताये | वैस्वक स्तर पर फैली इस महामारी के आगे सारे देश पस्त हो चुके | इटली, अमेरिका , रूस , जापान, फ्रासं , ब्रेटन कोरोना महामारी से अपने नागरिकों की जान गवां चुके हैं | वहीँ covid 19 से भारत भी अछुता नहीं रहा हैं |  दुनिया का ऐसा कोई देश नहीं है जहाँ कोरोना वायरस ने तांडव न किया हो |    

यह भी जानिए  - 



अमेरिका तो पहले ही चीन से खफा रहा है | चाहे वह ट्रेड बार हो या कोनोना युद्ध | अमेरिका चीन को  कोरोना वायरस का जिम्मेदार पहले से ही मान रहा है | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को पहले ही नुकशान की भरपाई की धमकी दे चुकें है | दूसरी तरफ अमेरिका ने चीन का साथ देने के आक्षेप में WHO की फंडिंग को भी रोक दिया है | वहीँ ब्रिटेन, फ़्रांस भी चीन से नाराज हैं | फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मेक्रों ने एक इंटरव्यू में चीन में कोरोना वायरस को लेकर जाँच हो इसके लिए कहा है | ब्रिटेन को मिली खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना का फैलना वुहान की वह लेवोरेट्री ही बताया है | ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने भी कहा है की चीन ने जिस तरह से कोरोना से निपटा उसकी समीक्षा की जाँच हो | उधर जापान भी चीन के साथ धीरे धीरे व्यापारिक सम्बन्ध कम करने की सोच रहा है | एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जापान चीन में लगी अपनी कम्पनियों को वहां से भारत में शिफ्ट करने के लिए कहा है | भारत ने भी चीन पर निर्भरता कम करने के संकेत दिये हैं |
चीन ने पूरी दुनिया को भ्रम में रखा  दुनिया को कोरोना का दर्द देने के साथ ही अपने यहाँ जरुरी मेडिकल उपकरण और अन्य मेडिकल सुविधाओं की मेनुफेक्टुरिंग में लगा लगा रहा | ताकि समय पढने पर अन्य देशों को निर्यात कर सके,और एक अच्छा मुनाफा कमा सके | दुनिया के सभी देशों के द्वारा चीन से धीरे-धीरे व्यापारिक सम्बन्ध कम करने का आभास चीन को हो चूका है | विश्व चीन को हिराकत भरी निगाहों से देख रहा है | एक दूसरी बजह यह भी चीन अपने यहाँ हुए संक्रमण के केसों को दुनिया से छिपता रहा है | अमेरिका का मानना है की चीन कोरोना वायरस के जरिये कोई नई चाल चलने वाला था | दुनिया को अपने से अलग होता देख चीन ने परमाणु परीक्षण शुरू कर दिया है | उधर अमेरिका भी सेटेलाईट से मिली तस्वीरों से चीन की इस चाल को भांप गया | अमेरिकी सेटेलाईट ने दो दिन पूर्व चीन में परमाणु परिक्षण को कैद किया था | अमेरिका भी इससे में पीछे रहने वाला नहीं है | उसने अपने यहाँ युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है | 


Apr 6, 2020

कैसे फैला Coronavirus, ब्रिटेन को मिली ख़ुफ़िया रिपोर्ट

coronavirus lab


कोरोना वायरस इतना खरनाक हो चूका है | कि लगभग  पूरी दुनिया इसके संक्रमण के घेरे में आ चुकी है | कोरोना का संक्रमण अब तक 208 देशों में  फ़ैल चूका है | WHO की रिपोर्ट के मुताबिक 1,136851 कोरोना वायरस के कन्फर्म केस है | वैस्वक स्तर की इस महामारी की बजह से 62,955 लोग अपनी जान चुके हैं | अभी भी कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं |  कोरोना महामारी के फैलने की बजह पर लगातार रिसर्च किये जा रहे हैं | हर बार कोरोना के फैलने के नए नए दावे सामने आते है | 
हर कोई कोरोना वायरस फैलने की बजह जानना चाहता है | कई देशों की सरकारों के द्वारा कोरोना वायरस कैसे फैला, पर दावे किये जा चुके है | ऐसे में ब्रिटेन ने ख़ुफ़िया सूत्रों के द्वारा मिली जानकरी को लेकर कोरोना महामारी के फ़ैलाने की बजह का नया दावा किया है| डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का फैलाना वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब ही है| रिपोर्ट के मुताबिक यह भी दावा किया जा रहा है,कि कोरोना वायरस मनुष्यों में जवारों के द्वारा ही फैला है इसमें कोई संदेह नहीं है | लेकिन इसका सोर्स वुहान की वह लेब ही है | 

यह भी पढ़िय- 
Coronavirus के फैलने की कहानी क्या है?

वैज्ञानिकों के द्वारा वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब में दुसरे घातक वायरस पर रिसर्च के दौरान एक नया वायरस देखने को मिला | रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा वायरस पहले कभी नहीं देखा गया था | जेनेटिक सीक्केंस को देखने पर पता चलता है कि इस वायरस के सीक्केंस चमगादड़ के करीबी हैं | वैज्ञानिक इसमें सोर्स वायरस की समानत देख पा रहे थे | सोर्स वायरस भी चीन में खांसने और झींकने की वजह से ही चीन में 2002और 2003 फैला था | चीन में सोर्स वायरस ने भी 700 लोगों की जान ली थी | लैब से कोरोना वायरस रिलीज हो गया हो गया | 
दरसरल आपको बता दें, कि जिस जानवर मार्केट का जिक्र कोरोना वायरस के फैलने का बताया जा रहा है, वह वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब से महज 8 मील की दूरी पर है | इसे में वायरस किसी तरह से रिलीज होकर जानवर मार्केट के सम्पर्क में आ गया | 

क्या कोरोना की vaccine तैयार हुई ?

हालंकि covid 19 की vaccine का देशों के द्वारा रिसर्च किया जा रहा है | USA के द्वारा वैक्सीन को लेकर दावा किया गया है| परन्तु अभी USA में वैक्सीन का परिक्षण चालू है | वहीँ दूसरी तरफ चीन से अच्छी खबर आ रही है | दावा किया जा रहा है, कि उसने coronavirus की वैक्सीन को तैयार कर लिया है | जल्द ही देशों के लिए निर्यात करेगा | 

Mar 30, 2020

Corona virus affect : तो क्या बढ़ सकती हैं आपके सिम कार्ड की वैलिडिटी |

Telecom Company extand

कुछ समय पहले सभी टेलिकॉम कम्पनियों ने अपने यूजर के टेरिफ रेटों में इजाफा किया था| लेकिन इस समय कोरोना संकट के दौरान TRAI ने सभी टेलिकॉम कम्पनियों को पत्र लिखकर प्रीपेड यूजर की वैलिडिटी बढाने को कहा है| एक रिपोर्ट के मुताबिक TRAI ने यह कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते किया है | 

यह भी पढ़ें - 






मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक TRAI ने 29 मार्च को पत्र में  RELIANCE, IDIA ,VODA, AIRTEL और BSNL से कहा है, की वो अपने प्रीपेड यूजर की वैलिडिटी बड़ा दें|  ताकि इस लॉकडाउन के समय यूजर को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े |  दूसरी तरफ TRAI ने सभी टेलिकॉम कम्पनियों से पत्र में कोरोना लॉकडाउन के दौरान यूजर को किसी ही तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए आपके द्वारा क्या तैयारियां की गई हैं, का व्योरा माँगा है | 
कोरोना महामारी की बढती चैन को रोकने के लिए, भारत सरकार के द्वारा समूचे देश को 14 अप्रेल तक के लिए लॉकडाउन रखा है| आपको बता दें की देश में टेलिकॉम कम्पनियों के पास प्रीपेड यूजर की संख्या ज्यादा है |  ऐसे में अगर यूजर की वैलिडिटी नहीं बड़ी तो उहें काफी दिक्कत का सामना करना पढ़ सकता है |

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि अभी तक टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से TRAI के इस पत्र का जबाब नहीं आया है | और ना ही किसी कम्पनी ने अभी तक अपने यूजर की वैलिडिटी को बढाया है | उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कम्पनियों के द्वारा प्रीपेड यूजर की वैलिडिटी बढ़ाने का ऐलान किया जायेगा |

Mar 27, 2020

कोरोना संकट के बीच RBI ने किया ब्याज दरों में भारी कटोती का ऐलान


कोरोना संकट के बीच RBI ने किया ब्याज दरों में भारी कटोती का ऐलान किया है | पूरा देश इस समय  कोरोना संकट से जूझ रहा है| कोरोना संकट से निपटने के लिए पुरे देश में लॉकडाउन किया गया है|  पूरे देश में फैक्ट्रियां और ऑफिस बंद हैं| इसी परिस्थित को मद्देनजर रखते हुए | रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बड़ा फैसल लिया है|

आम आदमी को क्या होगा फायदा?

RBI ने कोरोना वायरस को वजह से उपजी परिस्तियों में रेपो रेट में भारी कटौती का ऐलान किया है | RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना वायरस से प्रकोप के चलते मौद्रिक निति समीक्षा ( MCA ) की वैठक में Repo Rate 0.75% और Reverse Repo Rate 0.90% घटाने का निर्णय किया गया है | 
Reduce Home Loan

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा घटाए गए रेपो रेटों की बजह से होम लोन और कार लोन की EMI में भारी कमी आएगी | इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाले भारी बोझ घट जायेगा|

Mar 26, 2020

Youtube विडियो रिजल्ट पर कोरोनावायरस की 'मार'

obs video bitrate for youtube

दुनिया में फैले कोरना के कहर से कोई देश अछुता नहीं है | एक साथ नेटवर्क का प्रयोग करने की बजह से दुनिया के सभी नेटवर्क का लोड बढता जा रहा है|  दुनिया की सभी स्ट्रीमिंग सेवा Netflix, Prime video, Hotstar और Disney+ ने वीडियो क्वालिटी डिफाल्ट में बदलाब किया था | इस कड़ी में अब Youtube ने विडियो क्वालिटी को डिफाल्ट रूप से 480p पर सेट कर दिया है| 

यह भी पढ़ें --



क्या है वजह ?

दुनिया में लागू Work from Home प्रोग्राम के चलते बेंडविड्थ के कम होने की आशंका के चलते गूगल ने यह फैसला लिया है | आपको बतादें की केवल google ने ही नहीं वल्कि दुनिया की सभी Technology कम्पनी यह निर्णय ले चुकी हैं | आपकी जानकारी के लिए बतादें की गूगल का Youtube पर स्वामित्व है|  एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक YouTube ने बैंडविड्थ की इस समस्या के समाधान से बचने के लिये अपने सारे प्लेटफार्म को SD पर सेट कर दिया है| 
Quality video

Youtube india ने एक रिपोर्ट में कहा है की वे अस्थाई रूप से HD और Ultra-HD स्ट्रीमिंग को डिफाल्ट रूप से SD पर सेट किया जा रहा है| इसके आलावा कंपनी ने एक कोरोनावायरस को लेकर अप-टू-डेटजानकारी के लिए के सदेंश को लगातार प्रेषित कर रहा है | एक दी जानकारी के अनुशार 14 अप्रेल तक यह जारी रहेगा | 

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...