Translate

Mar 24, 2020

कोरोना को हराना है : 21 दिन तक रखे अपने घरों में Lockdown - PM नरेन्द्र मोदी


update coronavirus News

  • कोरोना से लड़ने के लिए 15 हजार करोड़ 
  • अगले 21 दिन तक भारत सम्पूर्ण रूप से बंद
  • पीएम की देश वाशियों से हाथ जोड़कर अपील 


पीएम मोदी ने ने जरुरी बात में देशवाशियों से सोसल दूरी बनाये रखने की अपील की है | भाषण के दौरान देश भाषियों को अगले 21 दिन तक घर में रहने को कहा , उन्होंने कड़े शब्दों में देश के हर नागरिक को Lockdown रहने की अपील की, साथ ही उन्होंने जनता कर्फ़ू को सफल बनाने के लिए देशवाशियों  का धन्यबाद दिया | 
     पीएम मोदी ने अपने भाषण में लोगी से अपील की आप जहाँ है, वही रहें |  में आप से 21 दिन मांगता हूँ| यदि आप अभी नहीं संभाले तो आपका परिवार 21 साल पीछे चला जायेगा | में आपसे प्रधानमंत्री के नाते नहीं आपके घर के सद्श्य के नाते आपसे कहा रहा हूँ | आपको आपकी घर के रेखा के बाहर नहीं निकला है| 

कोरोना मतलब : कोई रोड पर ना निकालो 

पीएम ने एक तस्वीर दिखाते हुए, कहा कोरोना मतलब कोइ  रोड पर न निकालो | प्रधानमंत्री से साफ़ बताया की देश एक महत्वपूर्ण निर्दना करने जा रहा है | आज रात १२ बजे से सम्पूर्ण लॉक डाउन होने जा है | अभी के हालत को देखते हुए देश का लॉक डाउन ३ हप्ते  होगा | आने वाले 21 दिन बहुत अहम है| यदि अभी आप नहीं संभाले तो यह देश २१ साल पीछे चला जाएगा | पहले 1 लाख लोगो के संक्रमत होने में 67 दिन लगे | और अगले 1 लाख लोगों में संक्रमण फैलने के लिए मात्र ११ दिन लगे | आप सोचिये यह कितनी तेजी से फैलता है| 
coronavirus
ये भी जाने 


कोरोना से लड़ने के लिए 15 हजार करोड़ 


प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान मेडिकल और पैरामेडिकल के लिए 15 हजार करोड़ रुपये देने का एलान किया है | कोरोना से लड़ने से लिए मेडिकल क्षेत्र में इस धन का उपयोग किया जायेगा | 

आपके घर पर मिल सकता है जरुरी सामान 

देश में कोरोना के बड़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों के द्वारा कोशिश की जा रही है कि आपको रोज मर्या की जरुरी चीजें आपके घर पर उपलब्ध कराइ जा सकें | आपके जरुरी चीजें जैसे दवाई ,दूध अनाज सब्जियों की पर्याप्त पूर्ति की जाएगी | लोग घबराएँ नहीं , घर  पर सुरक्षित रहे | 





----------- आपकी सुरक्षा के लिए , आप घर पर रहें स्वय सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखें ----------

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...