Translate

Showing posts with label corona live news. Show all posts
Showing posts with label corona live news. Show all posts

Apr 10, 2020

दुनिया में कोरोना काल के बाद मंदी काल

coronavirus world economy imf


कोरोना वायरस ने दुनिया में तबाही मचाई हुई है | इस समय who की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के 1479168 केस हो चुके हैं | दूसरी तरफ कोरोना वायरस संक्रमण से जान गवाने वाले आंकड़ो की बात करें तो 87987 लोग अपनी जान गवां चुके हैं | अभी तक इस संक्रमण को रोकने के लिए कोई भी वेक्सिन तैयार नहीं की गई है |
अब हम बात करते है भारत की तो कोरोना संक्रमनण के 6412 केस हो चुके हैं वहीँ दूसरी तरफ 199 लोग इस बीमारी की बजह से अपनी जान गवां चुके हैं | अच्छी बात यह भी भारत में 504 कोरोना संक्रमण के केसों को रिकवर किया जा चूका है |
india coronavirus update

 अब हम बात करंगें कोरोना काल के बाद ग्लोबल इकॉनमी में  मंदी का काल शूरू होने वाला है | जो पिछले नौ दशक में नहीं देख गया है | कोरोना महामारी को देखते हुए सभी जगह लॉकडाउन के हालात हैं | लॉकडाउन के चलते दुनियाभर की अर्थ व्यवस्था कमजोर हो जाएगी | अन्तराष्ट्रीय मुद्राकोष ने दुनिया को आर्थिक मंदी आने वाले हालतों से आगाह किया है | अन्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मानना है साल 2020अर्थव्यवस्था के लिए ख़राब होने वाला है | जो पिछले नौ दशक में नहीं देखा है। 

आइये जानते आपके ऊपर पड़ने वाले कुछ असर 

IMF की उच्चअधिकारी क्रिस्टलीन जॉर्जिवा का मानना है, कि आर्थिक मंदी का असर प्रति व्यक्ति आय पर पड़ने वाल है | आपकी वार्षिक आय घट सकती है | 
व्यापार और उधोगों पर भी इसका गहरा असर पड़ेगा , वैश्विक वृद्धि दर में भारी गिरावट होगी | 
आर्थिक और सामाजिक स्थिति  आने वाला समय में प्रभावित होगी।
विकासशील देशों पर आर्थिक मंदी का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा | 
दरसल दुनिया भर की सरकारें इस समय कोरोना जैसी महामारी के आगे लड़ रही हैं, व्यापार पूरी तरह से चौपट पड़ा हुआ है | लॉकडाउन के चलते अरबों लोग प्रभावित हुए हैं|

Mar 30, 2020

चीन की यह थ्योरी , Covid-19 पर 96 से 99% तक है कारगर| एक रिपोर्ट में किया गया दावा ....


 जान ले चुका है| वहीँ अभी  कोरोनावायरस से 6,38,146 लोग संक्रमित हैं | कोरोना वायरस की महामारी दुनिया में 205 से अधिक देशों में फ़ैल चुकी है| जिन देशों के पास मेडिकल की अच्छी सुविधाए थी | या जो मेडिकल में विश्व में टॉप 3 में शामिल थे | वो देश COVID-19 के आगे कुछ नहीं कर पाए | मेडिकल सुविधाएँ होने के बाद भी ऐसे देशों अभी तक कोरोना महामारी की वजह से हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गवां चुके है | CORONAVIRUS दुनिया में अबतक 34 हजार लोगों की

चीन के अखबार THE GLOBAL TIMES की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के विज्ञानिकों ने कोरोना महामारी को रोकने का हथियार विकसित कर लिया है | सवाल यह है की अगर चीनी वैज्ञानिकों ने अगर कोरोना को हराने का टिका विकसित का कर लिया है , तो वह दुनिया के सामने चुप क्यों है | आखिर चीन के दिमाग में चल क्या रहा है | क्या कहीं कोरोना वायरस को दुनिया में फैलाना चीन की कोई साजिस तो नहीं थी | ये सारे सवाल दुनिया का हर एक शख्स जानना चाहता है | 

यह भी जानिए -


ग्लोबल अखबार के मुताबिक चीन के वैज्ञानिकों ने इसा नैनोमटेरियल बनाया है, जो कोरोनावायरस को 96.5% से 99.9% तक अवशोषित कर खत्म कर सकता है | इसे मटेरियल जिसमे एंजायम की तरह विशिष्ट गुण होते है| नेनोमटेरियल से अलग अलग प्रकार उत्पादों, हेल्थकेयर और निर्माण प्रक्रियाओं में किया जाता हैं | 

यह भी जानिए - 

आये जानते हैं, Global Times की रिपोर्ट ----
Global Times

@globaltimesnews
Chinese scientists have developed a new weapon to combat the #coronavirus. They say they have found a nanomaterial that can absorb and deactivate the virus with 96.5-99.9% efficiency.

View image on Twitter
16.6K
6:17 PM - Mar 29, 2020

Mar 24, 2020

कोरोना को हराना है : 21 दिन तक रखे अपने घरों में Lockdown - PM नरेन्द्र मोदी


update coronavirus News

  • कोरोना से लड़ने के लिए 15 हजार करोड़ 
  • अगले 21 दिन तक भारत सम्पूर्ण रूप से बंद
  • पीएम की देश वाशियों से हाथ जोड़कर अपील 


पीएम मोदी ने ने जरुरी बात में देशवाशियों से सोसल दूरी बनाये रखने की अपील की है | भाषण के दौरान देश भाषियों को अगले 21 दिन तक घर में रहने को कहा , उन्होंने कड़े शब्दों में देश के हर नागरिक को Lockdown रहने की अपील की, साथ ही उन्होंने जनता कर्फ़ू को सफल बनाने के लिए देशवाशियों  का धन्यबाद दिया | 
     पीएम मोदी ने अपने भाषण में लोगी से अपील की आप जहाँ है, वही रहें |  में आप से 21 दिन मांगता हूँ| यदि आप अभी नहीं संभाले तो आपका परिवार 21 साल पीछे चला जायेगा | में आपसे प्रधानमंत्री के नाते नहीं आपके घर के सद्श्य के नाते आपसे कहा रहा हूँ | आपको आपकी घर के रेखा के बाहर नहीं निकला है| 

कोरोना मतलब : कोई रोड पर ना निकालो 

पीएम ने एक तस्वीर दिखाते हुए, कहा कोरोना मतलब कोइ  रोड पर न निकालो | प्रधानमंत्री से साफ़ बताया की देश एक महत्वपूर्ण निर्दना करने जा रहा है | आज रात १२ बजे से सम्पूर्ण लॉक डाउन होने जा है | अभी के हालत को देखते हुए देश का लॉक डाउन ३ हप्ते  होगा | आने वाले 21 दिन बहुत अहम है| यदि अभी आप नहीं संभाले तो यह देश २१ साल पीछे चला जाएगा | पहले 1 लाख लोगो के संक्रमत होने में 67 दिन लगे | और अगले 1 लाख लोगों में संक्रमण फैलने के लिए मात्र ११ दिन लगे | आप सोचिये यह कितनी तेजी से फैलता है| 
coronavirus
ये भी जाने 


कोरोना से लड़ने के लिए 15 हजार करोड़ 


प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान मेडिकल और पैरामेडिकल के लिए 15 हजार करोड़ रुपये देने का एलान किया है | कोरोना से लड़ने से लिए मेडिकल क्षेत्र में इस धन का उपयोग किया जायेगा | 

आपके घर पर मिल सकता है जरुरी सामान 

देश में कोरोना के बड़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों के द्वारा कोशिश की जा रही है कि आपको रोज मर्या की जरुरी चीजें आपके घर पर उपलब्ध कराइ जा सकें | आपके जरुरी चीजें जैसे दवाई ,दूध अनाज सब्जियों की पर्याप्त पूर्ति की जाएगी | लोग घबराएँ नहीं , घर  पर सुरक्षित रहे | 





----------- आपकी सुरक्षा के लिए , आप घर पर रहें स्वय सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखें ----------

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...