कोरोना वायरस ने दुनिया में तबाही मचाई हुई है | इस समय who की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के 1479168 केस हो चुके हैं | दूसरी तरफ कोरोना वायरस संक्रमण से जान गवाने वाले आंकड़ो की बात करें तो 87987 लोग अपनी जान गवां चुके हैं | अभी तक इस संक्रमण को रोकने के लिए कोई भी वेक्सिन तैयार नहीं की गई है |
अब हम बात करते है भारत की तो कोरोना संक्रमनण के 6412 केस हो चुके हैं वहीँ दूसरी तरफ 199 लोग इस बीमारी की बजह से अपनी जान गवां चुके हैं | अच्छी बात यह भी भारत में 504 कोरोना संक्रमण के केसों को रिकवर किया जा चूका है |
अब हम बात करंगें कोरोना काल के बाद ग्लोबल इकॉनमी में मंदी का काल शूरू होने वाला है | जो पिछले नौ दशक में नहीं देख गया है | कोरोना महामारी को देखते हुए सभी जगह लॉकडाउन के हालात हैं | लॉकडाउन के चलते दुनियाभर की अर्थ व्यवस्था कमजोर हो जाएगी | अन्तराष्ट्रीय मुद्राकोष ने दुनिया को आर्थिक मंदी आने वाले हालतों से आगाह किया है | अन्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मानना है साल 2020अर्थव्यवस्था के लिए ख़राब होने वाला है | जो पिछले नौ दशक में नहीं देखा है।
आइये जानते आपके ऊपर पड़ने वाले कुछ असर
IMF की उच्चअधिकारी क्रिस्टलीन जॉर्जिवा का मानना है, कि आर्थिक मंदी का असर प्रति व्यक्ति आय पर पड़ने वाल है | आपकी वार्षिक आय घट सकती है |
व्यापार और उधोगों पर भी इसका गहरा असर पड़ेगा , वैश्विक वृद्धि दर में भारी गिरावट होगी |
आर्थिक और सामाजिक स्थिति आने वाला समय में प्रभावित होगी।
विकासशील देशों पर आर्थिक मंदी का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा |
दरसल दुनिया भर की सरकारें इस समय कोरोना जैसी महामारी के आगे लड़ रही हैं, व्यापार पूरी तरह से चौपट पड़ा हुआ है | लॉकडाउन के चलते अरबों लोग प्रभावित हुए हैं|
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation