कुछ समय पहले सभी टेलिकॉम कम्पनियों ने अपने यूजर के टेरिफ रेटों में इजाफा किया था| लेकिन इस समय कोरोना संकट के दौरान TRAI ने सभी टेलिकॉम कम्पनियों को पत्र लिखकर प्रीपेड यूजर की वैलिडिटी बढाने को कहा है| एक रिपोर्ट के मुताबिक TRAI ने यह कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते किया है |
यह भी पढ़ें -
- कोरोना मानव शरीर को कैसे नष्ट करता है ?
- क्या चीन ने खोज लिया कोरोना का इलाज, फिर दुनिया से क्यों छिपाया ?
- क्वारंटाइन क्या है ? जानिए क्वारंटाइन के बारे में
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक TRAI ने 29 मार्च को पत्र में RELIANCE, IDIA ,VODA, AIRTEL और BSNL से कहा है, की वो अपने प्रीपेड यूजर की वैलिडिटी बड़ा दें| ताकि इस लॉकडाउन के समय यूजर को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े | दूसरी तरफ TRAI ने सभी टेलिकॉम कम्पनियों से पत्र में कोरोना लॉकडाउन के दौरान यूजर को किसी ही तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए आपके द्वारा क्या तैयारियां की गई हैं, का व्योरा माँगा है |
कोरोना महामारी की बढती चैन को रोकने के लिए, भारत सरकार के द्वारा समूचे देश को 14 अप्रेल तक के लिए लॉकडाउन रखा है| आपको बता दें की देश में टेलिकॉम कम्पनियों के पास प्रीपेड यूजर की संख्या ज्यादा है | ऐसे में अगर यूजर की वैलिडिटी नहीं बड़ी तो उहें काफी दिक्कत का सामना करना पढ़ सकता है |
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि अभी तक टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से TRAI के इस पत्र का जबाब नहीं आया है | और ना ही किसी कम्पनी ने अभी तक अपने यूजर की वैलिडिटी को बढाया है | उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कम्पनियों के द्वारा प्रीपेड यूजर की वैलिडिटी बढ़ाने का ऐलान किया जायेगा |
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation