Translate

Showing posts with label Coronavirus Lockdown Possitive Effect in india. Show all posts
Showing posts with label Coronavirus Lockdown Possitive Effect in india. Show all posts

May 13, 2020

Lockdown का positive effect कम हुई जानलेवा कार्बन ( CO2 ) गैस की मात्रा : Part 2

कोरोना महामारी ( Corona virus  ) ने दुनिया World  को ऐसा दर्द दिया सायद ही इसे भुलाना मुमकिन होगा | परन्तु कोरोना lockdown के चलते कुछ ऐसे positive effect सामने आयें | मानो एक लम्बे समय से प्रकृति इसके इंतजार में आखें सजोय बैठी हो | पिछले पोस्ट में अपने आप को बताया था, कि दिल्ली की हवा और यमुना का पानी कितना स्वच्छ हो गया है | साथ ही Lockdown के बड़े positive effect में बताया था की Ozone layer का सबसे बड़ा छेद भर गया है |  आज की पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं | Lockdown के positive effect का हमारे आस पास कार्बन गैस (CO2 ) कमी आई है | 
Lockdown Positive effect

कोरोना महामारी मनुष्य के लिए अभिशाप बनके उभरी है , तो वहीँ यह प्रकृति के लिए वरदान साबित हो रही है | एक लम्बे  समय से चल रहे Lockdown में प्रकृति अपनी स्वच्छता के लिए लगातार काम कर रही है | Lockdown के कारण बंद पडे तमाम कल कारखानों और व्यवसाय की बजह से जीवाश्म ईधन की मांग भी कम हुई है | जीवाश्म ईधन की खपत कम होने से देश में चार दशकों में पहली बार कार्बनडाईऑक्साइड का उत्सर्जन ( Carbon dioxide (CO2) emissions )  निचे लुडक गया है | एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार्बन डाईऑक्साइड ( co2 के उत्सर्जन में मार्च में 15 प्रतिशत और अप्रेल में 30 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली | 



शोधकर्ताओं  के मुताबिक कोयले से उर्जा बनाने का मार्च में 15 प्रतिशत और अप्रेल के पहले तीन हफ़्तों में 31 प्रतिशत तक कम हुआ | वहीँ लॉक डाउन की बजह से कम हुए वाहन के ईधन में भी कम खपत हुई है | ऐसे माना जाये की जीवाश्म ईधन के कम कफत की बजह से भी कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन का ग्राफ नीचे नीचे हुआ है | 

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...