Translate

Showing posts with label lockdown positive effect. Show all posts
Showing posts with label lockdown positive effect. Show all posts

May 13, 2020

टूर ऑफ़ ड्यूटी क्या है , क्या आम आदमी भी ज्वाइन कर सकता है आर्मी


  • Indian Army  tour of Duty 
  • प्रस्ताव के पास होने पर आम आदमी कर सकेंगे सेना ज्वाइन 
  • Tour of Duty प्रस्ताव के पास होने के बाद सेना में आदमी की जोनिंग का सपना पूरा 

जल्द ही आपका भारतीय सेना में जॉब ( Job in Indian Army )  करने का सपना पूरा हो सकता है | कुछ मीडिया रिपोर्ट के मिताबिक भारतीय सेना ( Indian Army ) एक ऐसे प्रस्ताव पर बिचार कर रही है | जिसके द्वारा आम आदमी भी भारतीय सेना में 3 साल के लिए नौकरी कर सकेगा |  प्रस्ताव पास होने के बाद आम आदमी का भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना पूरा हो जायेगा | 
What is tour of Duty indian Army
Tour of Duty indian Army


क्या है टूर ऑफ़ ड्यूटी ? (What is tour of duty? ) 

आपके सपने को पूरा करने के लिए सेना के द्वारा एक प्रस्ताव पर बिचार किया जा रहा है | जिसका नाम है " टूर ऑफ़ ड्यूटी " 'Tour of Duty' ANI सूत्रों के हवाले से खबर में इस बात का जिक्र किया गया है | रिपोर्ट के मुताबिक Tour of duty प्रस्ताव के पास होने के बाद आम भारतीय नागरिक, सेना के पद के लिए आवेदन कर सकेगा | जिसका कार्यकाल 3 साल का होगा | दरसल Tour of duty प्रस्ताव पर मीडिया में चर्चाएँ तेज हो चुकी है | सेना के द्वारा इस प्रस्ताव पर कब तक अमल किया जा सकता है | इसकी कोई जानकारी नहीं है | 


Lockdown का positive effect कम हुई जानलेवा कार्बन ( CO2 ) गैस की मात्रा : Part 2

कोरोना महामारी ( Corona virus  ) ने दुनिया World  को ऐसा दर्द दिया सायद ही इसे भुलाना मुमकिन होगा | परन्तु कोरोना lockdown के चलते कुछ ऐसे positive effect सामने आयें | मानो एक लम्बे समय से प्रकृति इसके इंतजार में आखें सजोय बैठी हो | पिछले पोस्ट में अपने आप को बताया था, कि दिल्ली की हवा और यमुना का पानी कितना स्वच्छ हो गया है | साथ ही Lockdown के बड़े positive effect में बताया था की Ozone layer का सबसे बड़ा छेद भर गया है |  आज की पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं | Lockdown के positive effect का हमारे आस पास कार्बन गैस (CO2 ) कमी आई है | 
Lockdown Positive effect

कोरोना महामारी मनुष्य के लिए अभिशाप बनके उभरी है , तो वहीँ यह प्रकृति के लिए वरदान साबित हो रही है | एक लम्बे  समय से चल रहे Lockdown में प्रकृति अपनी स्वच्छता के लिए लगातार काम कर रही है | Lockdown के कारण बंद पडे तमाम कल कारखानों और व्यवसाय की बजह से जीवाश्म ईधन की मांग भी कम हुई है | जीवाश्म ईधन की खपत कम होने से देश में चार दशकों में पहली बार कार्बनडाईऑक्साइड का उत्सर्जन ( Carbon dioxide (CO2) emissions )  निचे लुडक गया है | एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार्बन डाईऑक्साइड ( co2 के उत्सर्जन में मार्च में 15 प्रतिशत और अप्रेल में 30 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली | 



शोधकर्ताओं  के मुताबिक कोयले से उर्जा बनाने का मार्च में 15 प्रतिशत और अप्रेल के पहले तीन हफ़्तों में 31 प्रतिशत तक कम हुआ | वहीँ लॉक डाउन की बजह से कम हुए वाहन के ईधन में भी कम खपत हुई है | ऐसे माना जाये की जीवाश्म ईधन के कम कफत की बजह से भी कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन का ग्राफ नीचे नीचे हुआ है | 

Apr 27, 2020

Coronavirus Lockdown का बड़ा पॉजिटिव इफ़ेक्ट, भर गया Ozone परत के सबसे बड़ा छेद

Lockdown से भले है मानव जीवन को कठिनाइयों का सामना करना पड़  रहो | परन्तु प्रकृति के लिए यह वरदान  साबित हो रहा है | एक तरह से देखा जाए तो मानव जीवन में आये दिन प्रदूषण की समस्या का धीरे धीरे खात्मा हो रहा है | आपके आसपास की वायु कुछ हदतक प्रदूषण रहित हो चुकी  है | कम हुए प्रदूषण की बजह से Ozone परत ( Ozone Layer )  पर इतिहास का सबसे बड़ा छेद भर गया है | 
Ozone Layer

ओजोन परत  ( Ozone Layer ) पर कितना बड़ा छेद है ? 

प्रथ्वी को बाहरी हानिकारक किरणों से बचने वाली  Ozone Layer पर विज्ञानिकों ने दस लाख वर्ग किलोमीटर का छेद अप्रेल के शुरुआत में देखा था | विज्ञानिकों ने इसे इतिहास का सबसे बड़ा Ozone परत पर छेद बताया  था | गनीमत की बात यह थी की यह प्रथ्वी के दक्षीणी ध्रुव यानी अंटार्कटिक के ऊपर था | 

यह भी पढ़े - 


क्या है ओजोन परत?

Ozone परत  ( Ozone Layer ) प्रथ्वी के वायुमंडल की एक परत है | ओजोन परत  ( Ozone Layer ) के कारण ही प्रथ्वी पर जीवन संभव है | उल्लेखनीय हो की ओजोन पर सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों से प्रथ्वी की रक्षा करती है | सूर्य से आने वाली 93.99% पराबैंगनी किरणों का अवशोषण Ozone परत  ( Ozone Layer ) के द्वारा किया जाता है | ऐसी किरणें त्वचा कैंसर का प्रमुख कारण बनती हैं | यह प्रथ्वी की सतह के ऊपर वायुमंडल में 10-50 किमी में है |

Video देखने के लिए विडियो पर क्लिक करें 


Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...