Translate

Showing posts with label Ration Card. Show all posts
Showing posts with label Ration Card. Show all posts

Jun 27, 2021

How to change ration card shop in near me in hindi

 राशनकार्ड शॉप  चेंज करने के लिए इंटरनेट बहुत सारे सवाल पूछे जा रहे हैं ? जैसे सरकारी राशन दुकान को कैसे बदलें How to change ration card shop in near me? ) या क्या राशनकार्ड दुकान को बदल सकते हैं ? 

       यदि आप भी राशनकार्ड डीलर को बदलना चाहते है तो, या पोस्ट आपके लिए है। सबसे पहले आपको बतादें , केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से आप अपने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को बदल सकते हैं। पिछले साल केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के सहयोग से " एक देश एक राशन कार्ड योजना " ( One nation one ration card scheme ) की शुरुआत की थी।  इस योजना के अंतर्गत आप सरकारी राशन की दुकान को देश के किसी भी राज्य में बदल सकते हैं। 

Ration card dealer change online , Ration Card Transfer
How to Change ration card dealer in hindi.jpg

One nation one ration card scheme

देश में अभी 17 राज्यों में One nation one ration card scheme को लागू कर दिया है दिया है। एक एक देश एक राशनकार्ड  स्कीम में, राशनकार्ड धारी  देश के किसी भी सरकारी राशन की दुकान से अपने कोटे का राशन ले सकता है। 
    वित्त मंत्रालय के बयान के अनुशार देश 17 राज्यों को व्यय विभाग द्वारा 37,600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उधार लेने की अनुमति दी गई है। वन नेशन-वन राशन कार्ड सिस्टम के लागू होने से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को पूरे देश में कहीं भी उचित मूल्य की दुकान (NFSA) पर लाभार्थियों को राशन की उपलब्धता सुनिश्चित होती है।

वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम में कैसे आवेदन करें ?

( How to apply one nation ration card shceme 2021 )

जैसे कि आपको ज्ञात है One Nation One Ration card Scheme की पहल केंद्र सरकार के द्वारा की गई , इस योजना में राशनकार्ड लाभार्थी सरकारी राशन की दुकान से सस्ते में अनाज ले सकता है।
    वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम के लिए Online या Offline अप्लाई ( आवेदन ) की जरूरत नहीं है। वस इस योजन का लाभ लेने के लिए के लिए आपके राशनकार्ड होना आवश्यक है। यदि आपका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है तो राज्य  सरकार आपसे समन्वय से आपके राशनकार्ड की डिटेल का आदान प्रदान कर लेगी। यानि आपका राशनकार्ड देश के किसी भी राज्य में राशन लेने के लिए वैद्य होगा। 

राशन कार्ड  का आधार कार्ड से लिंक 

आधार कार्ड  पहिचान के लिए एक जरुरी दस्तावेज है।  सरकार भी आधारकार्ड को पैन कार्ड , बैंक , पासपोर्ट और राशनकार्ड से सीडिंग पर जोर दे रही है। मेरा आधार मेरी पहिचान के साथ ही सभी जरुरी दस्तावेजों में मुख्य कर दिया है। 
    इसी कड़ी के तहत आधारकार्ड का राशनकार्ड से सीडिंग का काम लगभग पूरा किया जा चूका है। अब एक राष्ट्र एक राशनकार्ड के लिए देश के सभी राज्यों  सत्यापन का BLO स्तर पर चल रहा है। 

एक देश एक राशन कार्ड के फायदे 

एक देश एक राशनकार्ड स्कीम के फायदे उन लोगों  ज्यादा होगा जो अपने राज्य को छोड़कर दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं। वही सरकार की इस स्कीम से सरकरी राशन के कालाबाजारी पर रोक लगेगी। 

Jun 7, 2020

घर बैठे Ration Card के लिए Online apply कैसे करें |

राशनकार्ड आपके लिए एक जरुरी दस्तावेज है | आधार कार्ड , वोटर कार्ड और पासपोर्ट की तरह ही राशन कार्ड को भी स्थाई पते के रूप में उपयोग किया जा सकता है | बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो राशनकार्ड ( Ration Card ) का उपयोग दस्तावेज के तौर पर किया जा सकता है | आप जानते होंगे, किराशनकार्ड ( Ration Card ) पर यूनिट की हिसाब से सरकारी दूकान से सस्ता अनाज, चावल और दालों को धारक को उपलब्ध कराया जाता है | कई बार राशनकार्ड की बनवाने के तरीके को लम्बा समझ कर छोड़ देते हैं |  आपको बतादें की राशनकार्ड आपके लिए उपयोगी है, तो देर कैसी | जल्द ही अपना राशनकार्ड बनवा लें |
new ration card online application
UP new ration card application
आपको बतादें, कि राशनकार्ड ( Ration Card ) प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किये जाते हैं | राशनकार्ड को बनवाने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा Online और Offline दौनों तरह से आवेदन स्वीकार किये जाते है | उत्तर प्रदेश में राशनकार्ड बनवाने के तरीके के बारे में बात करेंगें | घर बैठे राशनकार्ड बनवाने का तरीके की बात करें, तो आप Mobile और Computer से उत्तर पदेश की एफसीएस की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं |

UP ration card online apply 

उत्तर प्रदेश ( U P ) घर बैठे नए राशनकार्ड के लिए आवेदन ( new ration card online application ) 
 किया जा सकता है | घर बैठे मोबाइल या  कंप्यूटर से उप्र में नया राशनकार्ड बनवाने का तरीका एक ही है | up ऑनलाइन राशनकार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगें | 
  1. Croma Browser में up ration card का office पेज https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx को Type करें | Direct Link के लिए यहाँ करें 
  2. New Ration Card के लिए Apply करें | 
  3. मोबाइल नंबर दर्ज कर, Next बटन पर क्लिक करें |
  4. आपके मोबाइल पर आया हुआ OTP दर्ज करें | आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  5. राशनकार्ड के लिए मांगी जानी वालीं जानकारी को सही से भरें |
  6. मांगे गए दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड कर, Sumbit Now पर क्लिक करें |
  7. अब आपके सामने Application Number दिखेगा | जिसे प्रिंट कर अपने पास रख लें |

UP Offline new Ration Card के लिए कैसे आवेदन करें ?

  1. UP में राशनकार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले वेबसाइट से आवेदन पत्र ( Application Form ) Download करना होगा | ( Ration Card Form Download ग्रामीण   / Ration Card Form Download शहरी 
  2. आवेदन फॉर्म की प्रिंट निकल कर | मांगी गई जानकारी को भरें |
  3. मांगे गए दस्तावेज जैसे आधार कार्ड की कॉपी को सलंगन करें | 
  4. Application Form भरकर ग्रामप्रधान / ग्राम सभा सेक्रेटरी / राशन डीलर जहाँ भी फॉर्म जमा होता हो | जमा करदें 
  5. आपका राशनकार्ड बनते ही , आपको मिल जायेगा |

May 22, 2020

Ration Card कैसे बनवाएं ? जानिए Ration Card बनवाने का तरीका |

Ration Card एक जरुरी दस्तावेज ( Necessary documents ) है | राशनकार्ड को जरुरी दस्तावेज की जगह आप प्रयोग में ले सकते हैं | चाहे आपको बैंक खाता खुलना हो या किस सरकारी योजना का Form भरना हो | राशनकार्ड  ( Ration Card ) को आप Address proof के तौर पर उपयोग कर सकते हैं | वहीँ राशनकार्ड पर आपको राज्य सरकार की तरफ से सस्ते में अनाज,दाल,चीनी के साथ ही अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती हैं |
आपको जानकरी होगी, कि राशनकार्ड ( Ration Card ) राज्य सरकारों के द्वारा जारी किये जाते हैं | अभी तक राशनकार्ड ( Ration Card ) पर राज्य की नामित दुकान से राशन ले सकते थे | जिस पर आपका नाम अंकित होता था | लेकिन केंद्र सरकार की '' वन नेशन वन राशनकार्ड योजना '' ( One Nation One Ration Card sheme ) के तहत देश में किसी भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से जल्द राशन ले सकेंगें |




Online Apply for new Ration Card in Hindi
Ration Card

Ration Card के लिए कैसे करें आवेदन?

आपको बतादें Ration card को कई प्रदेशों में घर बैठे बनवा सकते हैं | कई राज्यों में राशनकार्ड  ( Ration card ) के Online आवेदन ( Application ) के लिए पोर्टल की व्यवस्था की गई है | राशनकार्ड ( Ration Card ) online बनवाने के लिए आपको सम्बंधित राज्य सरकार की Food and Civil से सम्बंधित Website पर घर बैठे आसानी से अप्लाई कर सकते हैं | 


Ration Card कौन बनवा सकता है ?

प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किये जाने वाले राशनकार्ड ( Ration Card ) के लिए आपको सबसे पहले एक भारतीय और राज्य का नागरिक होना आवश्यक है | जिस राज्य ( State ) से आप राशनकार्ड ( Ration Card ) बनवाना चाहते हैं | राशनकार्ड की पात्रता के लिए अनिवार्य कुछ बातें आपको धयान में रखनी होगी |

  1. आप भारत के नागरिक हैं | 
  2. कितने से समय से उस प्रदेश में निवास करते हैं? जहाँ से आप राशनकार्ड लेना चाहते हैं | 
  3. क्या आपके पास कोई राशनकार्ड ( Ration Card ) नहीं है ?
  4. राशनकार्ड लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो चुकी है | तो ही आप राशनकार्ड ( Ration Card ) के लिए आवेदन ( Apply)  कर सकते हैं |
  5. परिवार के मुखिया के नाम पर सरकारों के द्वारा राशनकार्ड जारी किये जाते हैं |

Ration Card के लिए कैसे Apply करें ?

( How to apply for Ration Card? )

UP Ration Card के लिए Apply कैसे करें ? 

( How to apply for UP Ration Card? )
उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में राशनकार्ड ( Ration Card ) के लिए आवेदन ( Apply ) घर बैठे करने के लिए आपको सबसे पहले Food and Civil Supplies Dept Goverment of Uttar pradesh की website पर जाना होगा | Up Ration Card Form को Online Download करने के लिए यहाँ क्लीक करें | या  https://fcs.up.gov.in/Important/formdownload-en.aspx


Bihar New Ration Card Apply Online Form 

बिहार ( Bihar ) में राशनकार्ड ( Ration Card ) बनबाने के लिए कोई अभी तक ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध नहीं | कई Blogger पर बिहार में राशनकार्ड online की गलत जानकरी आपके साथ साझा की जाती है | Bihar में राशनकार्ड ( Ration Card ) बनबाने के लिए आपको सम्बंधित पंचायत से राशनकार्ड आवेदन फार्म ( Ration Card ) को लेकर मांगी गई जानकारी भरकर सरपंच या पंचायत सेक्रेटरी को जमा कर दें | 


Maharashtra ration card Apply 

अगर आप Maharashtra में Ration Card के लिए Apply करना चाहते हैं | तो आपको Government of Maharashtra Food Civil Supplies and Consumer protection Deparment से New राशनकार्ड फॉर्म को download करना होगा | Maharashtra new Ration Card के लिए Online Form यहाँ से Download करें | New Ration Card Form 1 

Gujarat Ration Card के लिए Online Form 

गुजरात में राशनकार्ड  ( Ration Card in Gujarat ) के लिए आप https://dcs-dof.gujarat.gov.in/application-forms.htm पर से New Ration Card Form With Barcode Download कर सकते हैं | 

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...