Translate

Showing posts with label bike. Show all posts
Showing posts with label bike. Show all posts

May 13, 2020

भारत में BS 6 Kawasaki Ninja 650 launched | जानिए price और Features

Sports bike बनाने वाली कंपनी Kawasaki ने भारतीय बाज़ार में BS 6 Ninja 650 को लांच किया है | Kawasaki Ninja  650 को देखा जाये तो यह Ninja 400 और Ninja ZX 6 से और ज्यादा स्टाइलिश बनाया है | Ninja BS 6 में देखा जाये तो | कम्पनी ने इसमें ट्विन LED हेंड लैंप दिया है | जो एक बेहत्तर रोशनी दे सकता है | इसके साथ ही Kawasaki  Ninja650 2020 में कुछ  नए फीचर ( Features )  के साथ लांच किया है | 
Kawasaki Ninja 650
Kawasaki Ninja 650 BS 6 

Kawasaki Ninja 650 के features क्या हैं | 

कावासाकी ने भारतीय बाज़ार में लांच की Ninja 650 को कम्पनी ने 649cc के साथ 4 strok ट्विन इंजन दिया है | जो फ्यूल इंजेक्टड  Engine 8000 RPM पर 68 Hp की पॉवर और 6700 Rpm पर 64 Nm पीक टर्क जनरेट करता है | साथ ही बाइक में 6 गियर ट्रांसमिशन दिया है | जो बाइकर को स्पीड का एक बेहत्तर एहसास देता है | Ninja 650 के फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 15 लीटर तक की कैपेसिटी दी है | इसके साथ ही बाइक में ब्लूटूथ को भी जोड़ा गया है | ninja 650 में 4.3 इंच फुली कलर्ड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो स्मार्टफोन और GPS कनेक्टिविटी को सपोर्ट कर सके | 


BS 6 Ninja 650 की बाइक की लम्बाई 2115 mm और चौड़ाई 740 mm के साथ ही ऊंचाई 1145mm बताई जा रही है | साथ ही ब्रेक की बात करें तो फ्रंट ब्रेक में डूएल सेमी फ्लोटिंग पेटल 300 mm डिस्क और रियर में सिंगल 220 mm पेटल डिस्क दिए हुए हैं | कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Ninja 650 का बजन 196 किलो ग्राम है | 
Ninja 650 BS6  को कम्पनी ने lime Green Ebony और Pearl Flat Stardust White में लांच किया है | 

Ninja 650 BS 6 PRICE क्या है ? 

अगर मीडिया रिपोर्ट को देखा जाये तो Kawasaki Ninja 650 BS 6 की एक्स शोरूम प्राइस पिछली Kawasaki Ninja से महंगी होगी | इस NEW Ninja 650 की शानदार looking के साथ 6.24 lakh रूपये बताई जा रही है | 

Jan 29, 2019

खुशखबरी: No Petrol No Tenson, I-praise Scooter एक बार चार्जिंग करो 180km दौड़ो।

Petrol के पेट्रोलियमपर लगातार बढतेदाम से आजकल हर कोई परेशान है। पेट्रोलियममें लगातार हो रही कमी के चलते petrol और डीजल की कीमतें हर चढ़ती ओर उतरती है।
         ये खबर उन लोगों के लिए है जो प्रतिदिन ऑफिस जाते समय हर दिन पेट्रोल पम्प पर खड़े होकर ईधन भरते है। ईधन के दाम बढ़ते देख सोचते हैं कि काश ऐसा होता है कि पेट्रोल के झंझट से छुटकारा मिलता।
Scooter I-Praise

Okinawa ने बनाया चार्जिंग scooter 
हाल ही में Scooter बनाने वाली कंपनी Okinawa ने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया। आपको बतादें की Okinawa Scooter बनाने बाली बड़ी कंपनियों में गिनी जाती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Okinawa ने scooter लांच करने से पहले बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Scooter I-Praise फीचर 
Electric scooter I-praise को कंपनी ग्लॉसी रेड ब्लैक, ग्लॉसी सिल्वर ब्लैक और ग्लॉसी गोल्डन ब्लैक में लांच करने
i-praise
वाली है। जिसकी online booking भी कर चुकी है। i-praise Scooter में डिटैचेबल लीथियम बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है बैटरी के 100प्रतिशत चार्ज होने के बाद आप 180km का सफर तय कर सकते हैं। आपको बतादें की I-praise की बैटरी को फुल चार्ज करने में 2 से 3 घंटे का समय लग सकता है।

Scooter I-praise होगा स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस

Okinawa ने स्कूटर के लांच होने से पहले बताया है कि scooter I-praise smart technology से लैस होगा। scooter में SOS नोटिफिकेशन जैसे सेफ्टी featur के साथ इमरजेंसी जैसे हालातो में आपके संबंधियों को मैसेज भेजने का फ़ीचर होगा। अगर आपके   स्कूटर की बैटरी लौ होती जा रही उसका मैसेज भी आपके मोबाइल पर स्कूटर के द्वारा भेजा जाएगा। 

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...