Translate

Showing posts with label coronavirus update. Show all posts
Showing posts with label coronavirus update. Show all posts

Apr 15, 2020

Coronavirus update - WHO Funding पर अमेरिका की रोक, पारदर्शिता न करने का आरोप

who funding cut by tramp

Covid19 ने वैसे तो समूचे विश्व में तबाही मचा हुई है | विश्व भर में Coronavirus संक्रमण के 77274 नए केसों को जोड़कर देखा जाये तो 1848439 कंफ़र्म केस हो चुके हैं वहीँ दूसरी तरफ 21972 लोग कोरोना संक्रमण की बजह से अपनी जान गवां चुके हैं | अगर सबसे ज्यादा आंकड़े देखे जाएँ तो वह अमेरिका में  है | अमेरिका में अब तक 553822 कोरोना संक्रमण के केस हो चुके हैं | USA में 29208 नए केस सामने आये है | 
       दरसल कोरोना वायरस महामारी के पीछे चीन का हाथ है | दुनिया या बात भली भांति जानती है की चीन ने coronavirus को दुनिया से छिपाया  था | वहीँ दूसरी तरफ चीन अपने यहाँ मरने वालों और संक्रमण के केसों के सही आंकड़े भी दुनिया के सामने नहीं दिए | ऐसे में विश्व में फैली इस महामारी का जिम्मेदार चीन ही है | चीन दुनिया के सामने अपनी गलती को मानाने को तैयार नहीं है | और दूसरी तरफ WHO ( World Helth Organegetion ) चीन की तरफदारी में लगा रहा और दुनिया के सामने पारदर्शित नहीं बरती | 

क्या आपको यह पढना चाहिए -


    दुनिया के सामने WHO की पारदर्शिता न वरतने के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'विश्व स्वास्थ्य संघठन' ( WHO ) की फंडिग पर रोक लगा दी है | ट्रंप ने WHO के द्वारा चीन की मदद के लिए उठाये कदमों को लेकर यह फैसला किया | आपको बतादें की पिछले कई सालों अमेरिका WHO को सबसे ज्यादा फंडिंग देता है | 

अमेरिका WHO को कितनी फंडिंग देता है -

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन दुनिया भर में स्वास्थ्य सम्बन्धी क्षेत्र को लेकर काम करता है | दुनिया के लगभग सभी देश WHO को फंडिंग देते हैं | एक शीधे तौर पर बात की जाये तो WHO विश्व में फैलने वाले रोग और उनके आंकड़ों में पारदर्शिता के लिए काम करता है| अमेरिका, जापान,रूस ,चीन, इटली और भारत के आलावा अन्य देश भी इसे फंडिंग देते हैं | पिछले कुछ बर्ष की बात करें तो अमेरिका लगभग 15% ( कुल फंडिंग ) का WHO को देता है | बर्ष 2019 में अमेरिका ने WHO को 400 मिलियन डॉलर भारतीय मुद्रा का करीबन 2800 करोड़ रुपये का आसपास फंडिंग दिया था | 


Mar 24, 2020

कोरोना को हराना है : 21 दिन तक रखे अपने घरों में Lockdown - PM नरेन्द्र मोदी


update coronavirus News

  • कोरोना से लड़ने के लिए 15 हजार करोड़ 
  • अगले 21 दिन तक भारत सम्पूर्ण रूप से बंद
  • पीएम की देश वाशियों से हाथ जोड़कर अपील 


पीएम मोदी ने ने जरुरी बात में देशवाशियों से सोसल दूरी बनाये रखने की अपील की है | भाषण के दौरान देश भाषियों को अगले 21 दिन तक घर में रहने को कहा , उन्होंने कड़े शब्दों में देश के हर नागरिक को Lockdown रहने की अपील की, साथ ही उन्होंने जनता कर्फ़ू को सफल बनाने के लिए देशवाशियों  का धन्यबाद दिया | 
     पीएम मोदी ने अपने भाषण में लोगी से अपील की आप जहाँ है, वही रहें |  में आप से 21 दिन मांगता हूँ| यदि आप अभी नहीं संभाले तो आपका परिवार 21 साल पीछे चला जायेगा | में आपसे प्रधानमंत्री के नाते नहीं आपके घर के सद्श्य के नाते आपसे कहा रहा हूँ | आपको आपकी घर के रेखा के बाहर नहीं निकला है| 

कोरोना मतलब : कोई रोड पर ना निकालो 

पीएम ने एक तस्वीर दिखाते हुए, कहा कोरोना मतलब कोइ  रोड पर न निकालो | प्रधानमंत्री से साफ़ बताया की देश एक महत्वपूर्ण निर्दना करने जा रहा है | आज रात १२ बजे से सम्पूर्ण लॉक डाउन होने जा है | अभी के हालत को देखते हुए देश का लॉक डाउन ३ हप्ते  होगा | आने वाले 21 दिन बहुत अहम है| यदि अभी आप नहीं संभाले तो यह देश २१ साल पीछे चला जाएगा | पहले 1 लाख लोगो के संक्रमत होने में 67 दिन लगे | और अगले 1 लाख लोगों में संक्रमण फैलने के लिए मात्र ११ दिन लगे | आप सोचिये यह कितनी तेजी से फैलता है| 
coronavirus
ये भी जाने 


कोरोना से लड़ने के लिए 15 हजार करोड़ 


प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान मेडिकल और पैरामेडिकल के लिए 15 हजार करोड़ रुपये देने का एलान किया है | कोरोना से लड़ने से लिए मेडिकल क्षेत्र में इस धन का उपयोग किया जायेगा | 

आपके घर पर मिल सकता है जरुरी सामान 

देश में कोरोना के बड़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों के द्वारा कोशिश की जा रही है कि आपको रोज मर्या की जरुरी चीजें आपके घर पर उपलब्ध कराइ जा सकें | आपके जरुरी चीजें जैसे दवाई ,दूध अनाज सब्जियों की पर्याप्त पूर्ति की जाएगी | लोग घबराएँ नहीं , घर  पर सुरक्षित रहे | 





----------- आपकी सुरक्षा के लिए , आप घर पर रहें स्वय सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखें ----------

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...