Translate

Showing posts with label youtube से पैसे कैसे कमायें. Show all posts
Showing posts with label youtube से पैसे कैसे कमायें. Show all posts

Jun 15, 2020

Google Adsense क्या है ? क्या Adsense से पैसे कमाये जा सकते हैं?

Google Adsense के जरिये लोगों को कमाने का मौका देता है | आपका सवाल है, ' Google Adsense क्या है ' इसके लिए आपको बता दें , Google Adsense दुनिया की सबसे बड़ी ' Ads Network Company ' है | Google Adsense आपके ब्लॉग, वेबसाइट और Youtube वीडियो पर करोंड़ों कंपनियों के एड्स को दिखाती है | आपने कई बार Youtube पर वीडियो के बीच में आने वाले विज्ञापन को या किसी वेबसाइट , Mobile App पर प्राय: दिखने वाले विज्ञापन | लगभग सभी में Google Adsense विज्ञापन दिखता है | क्या आपको पता है गूगल इन विज्ञापन के आपकी साईट पर दिखाने के पैसे देता है | 

google adsense ke baare me batayen hindi main
Google Adsense

क्या Google adsense से पैसे कमाये जा सकते हैं ?

आप खोज रहे हैं, क्या घर बैठे google Adsense के जरिये कमाई की जा सकती है| तो आप सही पोस्ट पर हैं | इस पोस्ट में हम adsense के द्वारा कैसे कमाई की जा सकती के बारे में बता रहे हैं | जैसे को आपको पता है, कि Google Blog / Website,video,app पर advt दिखाने के पैसे देता है | दुनिया में काफी संख्या में लोग इस नेटवर्क का इस्तेमाल कर अपने वीडियो, मोबाइल एप्लीकेशन और वेब पेज ( Blog / website ) पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमा रहे हैं | 



क्या google Adsense से पैसे कमाना आसान है ?

इस तरह के सवाल खोजने का इन्टरनेट पर लगातार ताँता लगा रहता है | और लगे भी क्यों नहीं क्योंकि हर कोई अपनी आमदनी का जरिया खोजने में लगा रहता है | कई बार मेरे मन में इस बात को लेकर सवाल उठते थे, कि कास में भी इन्टरनेट से घर बैठे पैसे कमा सकता | लेकिन हम जितना आसन समझते हैं, उतना है नहीं | आपके इस सवाल के लिए मेरा जबाब है, की बिना मेहनत किये आपकी मंजिल आपको नहीं मिल सकती | 

how to earn money by adsense
Google Adsense

Google adsense से कैसे पैसे कमायें ?

आज से समय में Digital Ads की संख्या में इजाफा हुआ है | छोटी से छोटी कम्पनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए डिजिटल एड्स में पैसे खर्च करती हैं | google adsense प्लेटफार्म आपकी website, Blog , Mobile Application और Youtube वीडियो पर विज्ञापन के पैसे देता है | adsens विज्अञापन पर Click per Cost के हिसाब से पैसे चुकता है | अगर आपके पास लिखने का अनुभव है | आप अच्छी पोस्ट लिख सकते है तो एक लेखक के रूप में Blog या website बनाकर उसमें Adsense advisement को थोड़ी सी जगह देकर कमाई कर सकते हैं | वहीँ Youtube video में Adsense के विज्ञापन लगाकर पैसे कमाये जा सकते हैं | 

Jun 9, 2020

Online earning Money by apps : ऐसे app जिनसे पैसे कमा सकते हैं | Real Money

विश्व में डिजिटल  होने के बाद लोगों के कमाने, देखने और परखने का नजरिया भी बदला है | Smartphone आने के बाद लोगों के बीच में क्रांति आगई है | जिन Smart Phone में आप आप उपयोग कर रहें हैं | उनमें से कुछ App से पैसे कमाए जा सकते हैं | आपको बतादें की अक्सर Internet की दुनिया में छात्र ( Student ), गृहणी ( House Wife ) के द्वारा online पार्ट टाइम ( Part Time Earning ) के बारे में खोजा जाता है | इस पोस्ट में घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे कैसे कमायें के बारे में बतायेंगें ( Earn Money Online by Android App ) साथ ही इस पोस्ट में Make Money Online App कौन से हैं? के बारे में बताएगें | 




Amazon से पैसे कैसे कमाये? ( How to earn money from Amazon? ) 

देश में करोंड़ों लोगों के द्वारा Amazon का इस्तेमाल किया जाता है |  क्या आपको पता है, कि Amazon के जरिये भी Real Money ( Earn Money by Amazon ) कमाई जा सकती है | अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा की Amazon से किस तरह पैसे कमाये जा सकते हैं? अगर आपको Amezon से Online पैसे कमाने हैं |  तो उसके लिए आपको Amazon Affiliate Program पर Account बनाना होगा | Amazon Affiliate के जरिये कमीशन के तौर पर पैसा कमा सकते हैं | यानि आपके द्वारा लिंक बनाकर अपने परिचित और दोस्तों को Affiliate Program के जरिये लिंक बनाकर भेजना होगा | जैसे ही आपकी भेजी गई लिंक पर क्लिक कर वस्तु खरीदी जाएगी | आपको उसका कमीशन मिल .जायेगा | 
How to Earn Money by mCent ( mCent से पैसे कैसे कमायें )
सबसे पहले इस App के बारे में जान लें, कि mCent App क्या है? सबसे पहले आपको बतादें की Internet की दुनिया में ऐसे App भी मौजूद हैं | जिनके द्वारा पैसे कमाये जा सकते हैं | इसमें से mCent भी एक अच्छा Application है, जिसके द्वारा घर बैठे आमदनी की जा सकती है| इस Application पर Singup करना है | mCent Play Store जैसा ही है | यहाँ Application के Install करने के पैसे मिलते हैं | आप जिस aap को Install करेंगें उसके आगे कितना पैसा मिलता है ? लिखा दिखेगा | साथ ही आपके द्वारा फ्रेंड को Reffer और Install पर भी पैसा दिया जाता है | 

How to Earn Money By Shutterstock ( Shutterstock से पैसे कमाए जा सकते हैं )

Shutterstock का नाम याद आते ही फोटोग्राफी की याद आ जाती है, क्योंकि Shutterstock Website पर Photos की sell की जाती है | अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो यह प्लेटफार्म आपकी कमाई का जरिया बा सकता है | यहाँ आप अपनी खींची गई तस्वीरों की सेल कर सकते हैं | इसके लिए आपको Shutterstock पर Account बनाना होगा | यहाँ आपके द्वारा आपकी फोटो को सेल के अपलोड किया जायेगा जैसे ही किसी के द्वारा वे तस्वीरें Download की जायेगीं | उसके पैसे आपको मिल जायेंगें | 


Rummy Circle से पैसे कमायें 

Rummy Circle के ऐड तो आपने Youtube, Website और बहुत सारी जगह देखा होगा | Rummy Circle के बारे में बात करें तो यह Google Play Store पर से Install किया जा सकता है | इसमें Online game खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं | लेकिन आपको इसके बारे में बतादें की यह एक तरह का जुआ है | इससे बचें

Ladooo App 

Ladooo App भी mCent App की तरह ही है | जिस तरह से mCent App पर से Mobile में Application Install करके पैसे कमाये जा सकते हैं | उसी तरह Laddoo App से कमाई की जासकती है |  Ladooo App पर बताये गए App को mobile में Install करना है | यह App अपने प्रमोशन का पैसा आपको देती हैं |

Brainbaazi App 

Brainbaazi App से भी खाली समय में पैसे ( Part Time Earn Money ) कमाए जा सकते हैं | Brainbaazi App के बारे में बात करें तो इसको मजेदार app भी कह सकते हैं | क्योकिं यहाँ Live Quiz के जरिये सही जबाब देने वाले को प्रतिदिन पैसे मिलते हैं | 

May 24, 2020

Make Money online at Home without investment in hindi

अक्सर लोगों के द्वारा Internet के माध्यम से Online पैसे कमाने के तरीके web खोजे जाते हैं | और अगर आपक भी घर बैठे पैसे कमाने ( Make Money Online ) की सोच रहे हैं , तो सायद यह Artical आपके लिए Usefull साबित हो सकता है | इस पोस्ट में हम आपको इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन ( Earn Money Online by Internet ) पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले हैं | यहाँ हम चर्चा करेंगें की आप कितने तरीके से घर बैठे ऑनलाइन पैसे बना सकते है ( Make money Online ) | 
 Digital का जमाना है | सबके पास इस समय Internet और Computer उपलब्ध है | इन्टरनेट के माध्यम से आज के समय में लोग घर बैठे लाखों रुपये कमा ( Earn Money at Home )  रहे हैं | अगर आपके पास कुछ फ्री समय बचता है, तो आप भी इन्टरनेट के माध्यम से अच्छे पैसे बना सकते हैं | online रूपये कमाने के लिए  ( Make Money Online ) आपको internet का ज्ञान होना आवश्यक है | 


make money online at home without Investment
Make Money Online in Hindi

ऑनलाइन पैसे कामने के तरीके - 
( How to Earn Money Online in Hindi ) 

ब्लॉग से पैसे कमायें ( make money by Blog )
अगर आपके पास लिखने का अच्छा तजुर्बा है, तो आप ब्लॉग से मध्यम से भी एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | आज इंटरनेट पर सर्च करना लोगों की आदत बन चुकी है | एक घंटे में लाखों लोगों के द्वारा इन्टरनेट पर अपने प्रश्नों के उत्तर खोजे जाते हैं | online platfarm पर लाखों की संख्या में Blogar और Website के जरिये पैसे कमाए जा रहे है | Blog एक फ्री Pletfarm है | blogger और wordpress पर Free में Blog बनाकर  बिना Investment किये आसानी से Online पैसे कमाए जा सकते हैं | जहाँ Google Adsence और अन्य Advertise Company के माध्यम blog पर Advertise लगाकर पैसे कमाए जाते हैं | 

Online Work from home in hindi

Online work के लिए कौनसा Pletfarm सही है | ऑनलाइन वर्क करने से पहले आप जिस कंपनी के लिए काम कर रहे हैं | उसके बारे में जानकारी हासिल करलें, क्योकि आज के समय में कई Website, Online work तो करा लेती है, किन्तु आपके पैसे नहीं देती | Online work करने के लिए हम आपको यहाँ कुछ website के बारे में बता रहें हैं | जो दुनिया में फेमस हैं | 
https://www.freelancer.in/www.odesk.comwww.elance.com और https://www.fiverr.com/ जैसी website online work के माध्यम से पैसे कमाने का अच्छा Option हैं | इस website पर Account बनाकर अपने आपको Verify करना होता है | इन वेबसाइट पर प्रतिघंटे के हिसाब से काम करने वालों को पैसे दिए जाये हैं |

वर्चुअल कॉल सेण्टर से ऑनलाइन एर्निंग करें 

अगर आपको कॉल सेण्टर का अच्छा अनुभव है, तो online घर बैठे भी आप Call Center Agent के रूप में काम कर, घर बैठे पैसे कमा ( make money online at home ) सकते हैं  | LiveOps.com website आपको घर बैठे Call Center चलाने का मौका दे रहा है | online Call Center चलने के लिए आपको एक फ़ोन, Computer और Internet की आवश्यकता होगी | घर बैठे Call Center चलने के लिए आपको अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है| 

Paid Review से कैसे पैसे कमाये 

Make Money online के लिए आप paid Review का भी सहारा ले सकते हैं | Paid Review में आप Software और उत्पादों के लिए Review लिखकर Online पैसे कमा सकते हैं | ऑनलाइन Paid Review के लिए Vindale Research और Expotv.com अच्छा पैसा देती हैं | 

Youtube से कैसे पैसे कमायें ?

दुनिया में Youtube से घर बैठे लोग लाखों रूपये कम रहें हैं | अगर आपके पास वीडियो बनाने का अच्छा अनुभव और अपने अन्दर के कलाकार को दुनिया के सामने रखना है | तो Youtube Platefarm एक अच्छा साधन है | इसके लिए आपको youtube पर एक चैनल बनाना होगा | youtube की पालिसी के अनुशार आपका चैनल Monetize होने के बाद एक अच्छा Revenue दे सकता हैं | 

May 3, 2020

Youtube से पैसे कमाने का आसान तरीका क्या है ?

हर किसी के मन में एक अच्छा पैसा कमाने की चाहत होती है | एक ऐसी आमदनी की चाहत होती कि, आराम से पैसे आते रहें | लेकिन आपको पता होना चाहिए कि बिना मेहनत किये | आप कमाई नहीं कर सकते हैं | Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहली वस्तु आपका धेर्य है | धैर्य मतलब ये नहीं की आप Youtube की कमाई की चाहत न करें | लेकिन धैर्य का मतलब ये जरुर है|  कि आपको एक लम्बे समय के लिए कमाई की आशा को छोड़ देना दें| आज की पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ कि Youtube से पैसे कमाने के लिए Youtuber को क्या क्या बातें ध्यान में रखनी चाहिए | यहाँ में आपके के साथ कुछ अपने एक्सपीरियंस share करना चाहूँगा साथ ही आपसे अनुरोध करूँगा कि जो गलती मेने की हैं वह आप न दौराए खास कर जब आप New Youtuber हो तो |

  दोस्तों में चैनल एक लम्बे समय से चला रहा हूँ | परन्तु कुछ कारणों की बजह से में उसे रेगुलर अपडेट नहीं कर पता था | यह सबसे बड़ी गलती थी | आदि आपको एक अच्छा Youtuber बनाने की सोच रहे तो आपको मेरी सलाह यही की आप आपके चैनल को रेगुलर अपडेट करते रहें | मुझे पता है की आप के पास चैनल की शुरुआत में आपके पास Viewer न होने की वजह से आपके अंदर काफी सफल उठते रहते हैं | परन्तु रेगुलर अपडेट से आपके पास धीरे धीरे viewer और Subsciber बढ़ जायंगें में यह ये नही कहता की आप मेहनत नहीं कर रहे | लेकिन सायद आपके पास कोई सही रास्ता नहीं है | 
Youtube Video Quality एंड Latest Point 
सबसे पहले आप उन पॉइंट पर विडियो को उपलोड करने की को कोशिश करें जो मुद्दा गर्म ऐसे हो | एक अच्छा Youtuber बनाने के लिए आपको सबसे पहले विडियो को Quality पर ध्यान देने की आवश्यकता है | में ज्यादातर देखता हूँ की Youtuber किसी भी विडियो को अपने चैनल पर पोस्ट कर शुरूआती गलती कर देते हैं | ऐसा करने से आपके Viewer तो आ सकते है लेकिन एक लम्बे समय के लिए आप treffic हासिल नहीं कर सकते | यहाँ दूसरा पॉइंट था मुद्ददा गर्म का तो आप सोच रहे होंगे की आप हमें क्या बता रहें है | लेकिन जनाब यह सही है कि आप गर्म मुद्दों पर वीडियो बनायेंगे तो सायद आपकी विडियो Google Search में आ जाये और एक समय बाद आपके पास Viewer आ जाएँ | 
Youtube Video Delete Or Title Name Change
एक नए youtuber के लिए यह आम बात है की वह एक video अपलोड करता है| और कुछ मामूली सी गलती होने के बाद विडियो को delete कर देता है | यह गलती Youtube की पालिसी के खिलाफ है | जिससे आपके चैनल का monetization रुक जायेगा | दूसरी बात अगर आप वीडियो में viewer न मिलाने की वजह से आपके title में बार बार बदल रहें तो यह गलती द्वारा से न करें | 
Youtube SEO Keyword 
सबसे जरुरी बात आपको विडियो के title और डिस्क्रिप्शन में Search होने वाले  Keyword का विशेष ध्यान रखना है | इसके लिए आपको Google Search Engine के साथ ही SEO Keyword के बारे में पता करता रहना चाहिए | SEO Keyword के बारे में आपको हम अपनी अगली पोस्ट में बताएँगे | 
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसे लगा आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें | अगर आपके पास भी कोई पॉइंट है तो आप हमें बताएं आपके पॉइंट को हम अपने ब्लॉग के माध्यम से सबके सामने रखेंगे | आप हमें हमरे फेसबुक पेज को भी like कर सकते | हम हमारे Facebook Page  को अपडेट करते रहते हैं | 
x

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...