Translate

Jun 9, 2021

SEO keyword क्या हैं ? ब्लॉगर के कीवर्ड कितना जरुरी हैं ?

आप एक नए ब्लॉगर हैं, तो आपके मन में यह सवाल उठाना लाजमी है | Keyword क्या हैं ? आज इस पोस्ट में हम Keyword और SEO के बारे में बात करेंगें | 
सीधे तौर पर अगर हम keyword की बात करें, तो यह एक छोटा उदारण सायद काफी हो जाये , मान लो आप बड़ी भीड़ में हैं, और किसी को आप से बुलाना है | वह आपका नाम लेकर आपको पुकारेगा | अब आप आसनी से समझ गए होंगे की Internet की दुनिया में keywords का क्यों जरुरी हैं | 
मुझे इन्कुटरनेट पर कुछ ढूँढना है,  में Google search में type करूगां और कुछ क्षण बाद मेरे टाइप किये keyword  से मेलजोल रखने वाले लिंक मेरे सामने होंगे | 

What is SEO keyword ? How important are blogger keywords ?
keywords

SEO keywords क्या हैं ? और क्यों जरुरी है ? 

अगर आप नए ब्लॉगर हैं तो शायद यह पोस्ट आपके लिए कितनी अच्छी साबित हो में बोल नहीं सकता | पर में अपनी हर पोस्ट में अपने रीडर को सही सटीक जानकारी देने की कोशिश करता हूँ | SEO ( Search Engine Optimization ) को जानने के लिए आपको सही तरीका यही है की आपके द्वारा पूछे गए सवाल में ही आपका उत्तर है | वस समझाना यह की खोजने वाले शब्द | seo blogger या Youtuber के लिए उतना ही जरुरी है , जितना की भूखे को खाना | आप आपकी पोस्ट में जितने अच्छे जल्द से search होने वाले Keywords का इस्तेमाल करेंगें उतना ही ज्यादा आपके ब्लॉग पर treffic आएगा | एक तरह से समझा जाये तो आपके website पर treffic बढ़ने के लिए और पेज को rank करने के लिए SEO Keyword की जरूत होगी | आपके पेज की रैंकिंग के लिए SEO Keyword बहुत जरुरी हैं | 

यह भी पढिये -
Youtube से पैसे कमाने का आसान तरीका क्या है ?

Keyword का placment कहाँ करना चाहिए | 

नए blogger तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है | क्योकि कोई भी ब्लॉगर जन्म से नहीं सीखता | धीरे - धीरे आगे बढ़ता है | आप नए ब्लॉगर है आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती यही है की हमें Keyword का इस्तेमाल कहाँ करना चाहिए | तो सायद यह  पोस्ट आपके लिए Helpfull साबित हो जाये | '' keyword को सही जगह रखने का तरीका क्या है ? ''  यह आपके लिए अति जरुरी है | में आपके इस सवाल का जबाब अपने आधार पर देना चाहूँगा | आपको इसके लिए कुछ टिप्स ( Tips )  फॉलो करने होगें 
  • सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है की आप जिस पोस्ट को लिख रहे उससे सम्बन्धित keyword Post के title में जरुर रखें | जैसे मेने मेरी इस पोस्ट में '' keyword क्या हैं ? '' title में रखा है | 
  • post के First Paragraph में कीवर्ड का इस्तेमाल आपको जरुर करना चाहिए | 
  • आपकी पोस्ट में जिस image का इस्तेमाल कर रहें है उसमें Keyword ( कीवर्ड )का इस्तेमाल जरुर करें | google Search Engine के लिए अति महत्व पूर्ण साबित हो सकता है | 
  • आपकी पोस्ट में हैडिंग और सब हैडिंग का इस्तेमाल करना भूलें | 
  • अब में आसा करता हूँ आपको keywords kya hota hai के बारे में पता चल गया होगा | यदि करना वस् कोई भूल हुई हो तो हम अपने रीडर के क्षमा प्रार्थी हैं |

4 comments:

  1. https://techywebtech.blogspot.com/2020/11/keywords-kya-hai-seo-hindi.html

    ReplyDelete
  2. nice article.
    humne bhi apne blog me keyword kya hai iske liye ek post likha hai please ek baar jarur dekhe aur hume kuch tips jarur de.
    https://techywebtech.blogspot.com/2020/11/keywords-kya-hai-seo-hindi.html

    ReplyDelete

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...